11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया में जल्द खुलेगा सिविल कोर्ट

पहल. पुराने अनुमंडल कार्यालय का जिला जज शैलेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण भवन में मरम्मत व कार्यालय निर्माण का दिया आदेश मोहनिया शहर : शहर के वार्ड 13 स्थित पुराना अनुमंडल कार्यालय में बहुत जल्द ही सिविल कोर्ट शुरू होगा. इसको लेकर शुक्रवार को जिला जज शैलेंद्र सिंह ने पुराने अनुमंडल कार्यालय के भवन का […]

पहल. पुराने अनुमंडल कार्यालय का जिला जज शैलेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण

भवन में मरम्मत व कार्यालय निर्माण का दिया आदेश
मोहनिया शहर : शहर के वार्ड 13 स्थित पुराना अनुमंडल कार्यालय में बहुत जल्द ही सिविल कोर्ट शुरू होगा. इसको लेकर शुक्रवार को जिला जज शैलेंद्र सिंह ने पुराने अनुमंडल कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया. शुक्रवार की दोपहर 2:45 बजे जिला जज पुराने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इसके बाद सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय भवन के ग्राउंड फ्लोर का निरीक्षण किये, जहां उन्होंने कहा कि नीचे दो कोर्ट आसानी से चल सकता है. जबकि, भवन के ऊपरी तल्ले में एक ही बड़ा कमरा में दो कोर्ट का प्रपोजल बना था, जिसे देख जिला जज ने कहा कि इसमें काफी परेशानी होगी. इसे किसी तरह कमरे को दो भाग में कर अलग-अलग कोर्ट का कमरा बनाया जाये.
इस दौरान जिला जज ने डीसीएलआर के पुराने कार्यालय का भी निरीक्षण किया और कहा कि हो सके तो इसमें भी एक कोर्ट चल सके. लेकिन, काफी कम जगह व पुराना भवन को देखते हुए जिला जज ने पुराने अनुमंडल कार्यालय के भवन में ही चारों कोर्ट को खोलने के लिए कहा. इस दौरान उपस्थित भवन विभाग के अधिकारी को 15 दिनों के अंदर भवन में कोर्ट की तरह निर्माण कराने को कहा. जिला जज ने भवन में खिड़की के टूटे शीशे से लेकर शौचालय,
कार्यालय का निर्माण का आदेश दिये. वहीं, जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े भवन को सुसज्जित किया जायेगा. जिला जज के सिविल कोर्ट के लिए निरीक्षण की सूचना पर अधिवक्ताओं में काफी खुशी देखने को मिली. अधिवक्ताओं ने कहा कि अब हमलोगों का दिन सुधर जायेगा. इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
सिविल कोर्ट के निर्माण के लिए भूमि का भी किया निरीक्षण
मोहनिया के नये अनुमंडल कार्यालय के समीप 10 एकड़ मोहनिया व अवारी मौजा में स्थित भूमि का जिला जज ने निरीक्षण किया. गौरतलब है कि अनुमंडल कार्यालय के पुराने भवन में अस्थायी तौर पर चार कोर्ट तत्काल खुलेगा. लेकिन, स्थायी तौर पर नये अनुमंडल कार्यालय के पास की 10 एकड़ भूमि का निरीक्षण जिला जज ने किया, जिसे देख जिला जज संतुष्ट नजर आये और कहा कि यहां सिविल कोर्ट खुलने में कोई परेशानी नहीं है. बगल में स्थित सड़क की चौड़ाई व अन्य रास्ते की भी जानकारी डीसीएलआर व सीओ से हासिल की. इस दौरान बताया गया कि उक्त भूमि पर जाने के लिए 30 फुट चौड़ा सड़क है, जिसमें 10 फुट नाला भी है.
इस संबंध में मोहनिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में मोहनिया व निर्मली अनुमंडल को छोड़ कर सभी अनुमंडल में सिविल कोर्ट खुल गया है, जिसके मद्देनजर तत्काल में पुराने अनुमंडल कार्यालय में चार कोर्ट खुलेगा, जिसमें एक सब जज व तीन मजिस्ट्रेट बैठेंगे, जिससे अनुमंडल के लोगों को काफी सहूलियत होगी. जबकि, स्थायी तौर पर नये अनुमंडल कार्यालय के समीप में 10 एकड़ भूमि चयन पहले से है, जिसका निरीक्षण जिला जज ने किया. अनुमंडल कार्यालय और सिविल कोर्ट आसपास रहेगा, तो अधिवक्ता को काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें