13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के दर्शन को निकलें, तो रखें अपनों का ख्याल

घर को बंद कर नहीं बल्कि किसी के हवाले कर निकलें घूमने भभुआ सदर : शहर में बुधवार की सुबह से मां भगवती का दरबार लग चुका है. इस मौके पर लगा मेला आपका बेताबी से इंतजार कर रहा है. जाहिर है कि आप भी सपरिवार मां दुर्गा के दर्शन को उत्सुक होंगे. मां के […]

घर को बंद कर नहीं बल्कि किसी के हवाले कर निकलें घूमने

भभुआ सदर : शहर में बुधवार की सुबह से मां भगवती का दरबार लग चुका है. इस मौके पर लगा मेला आपका बेताबी से इंतजार कर रहा है. जाहिर है कि आप भी सपरिवार मां दुर्गा के दर्शन को उत्सुक होंगे. मां के दर्शन को निकल रहें तो घर सहित अपनों का ख्याल रखें. घर को बंद कर नहीं बल्कि किसी के हवाले कर घूमने निकलें. मेले में भीड़ काफी होगी. ऐसे में निम्न बातों पर ध्यान रख आप कई परेशानियों से बेफिक्र व सुरक्षित रह सकते हैं.
बच्चों के जेब में डाल दें मोबाइल नंबर: मेले में निकलने से पहले बच्चों की जेब में मोबाइल नंबर व अपना पता लिख कर डाल दें. ताकि, भीड़-भाड़ में अगर बच्चा आपके हाथ से छूट भी जाये, तो उसे ढूंढ़ने में दिक्कत न हो. मोबाइल नंबर होने से किसी न किसी पूजा समिति अथवा प्रशासन के कंट्रोल रूम से बच्चे के बारे में आप तक सूचना जरूर पहुंच जायेगी.
कानफोड़ू आवाज को सीधे सुनने से बचें : मेले में कानफोड़ू आवाज को सीधे सुनने से बचें अन्यथा जिस कर्कश आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे हैं. आपके कान का पर्दा जवाब दे सकता है. वहीं, शरारती तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें. अगर कहीं कोई संदेहास्पद गतिविधि आपको नजर आये, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस न मिले तो समिति के स्वयंसेवकों को बतायें और जानकारी दें.
सुनसान जगहों से करें परहेज: नवमी व दशमी के दिन काफी भीड़ होती है. इस दिन शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से भी लाखों लोग शहर में स्थापित पंडाल व दुर्गा प्रतिमा देखने आते हैं. अगर, मेला घूमने निकले हैं, तो सुनसान व अंधेरे रास्तों से गुजरने में परहेज करें. अन्यथा, आपको कभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मेले में खान-पान के दौरान सावधानी बरतने की भी जरूरत है. क्योंकि, ऐसे मौकों पर बहुत से दुकानदार बासी सामान को धड़ल्ले से खपा देते हैं.
पंडालों में न दें ज्यादा समय: घुमने के वक्त पंडालों में ज्यादा समय न दें. मां के दर्शन को अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी पंडालों में जगह दें. ज्यादा आभूषण पहन कर न निकले, ज्यादा स्वर्णाभूषण पहन मेला घूमना खतरे से खाली नहीं. इससे आपका भी ध्यान बंटा रहेगा और चोर-उचक्के भी मौके का फायदा उठाने की ताक में रहेंगे.
जिला कंट्रोल रूम 06189-22223333
डीएम 9431031500
एसपी 9431822979
एसडीओ भभुआ 9473191229
एसडीओ मोहनिया 9473191230
एसडीपीओ भभुआ 9431800097
डीएसपी मोहनिया 9431800096
सिविल सर्जन 9470003354
बिजली विभाग 7763814370
अग्निशमन कैमूर 8986365462

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें