भभुआ सदर : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शहर सहित पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस ने शहर व संवेदनशील इलाकों को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. गुरुवार को विधि व्यवस्था के लिए अधौरा से पहुंची एक कंपनी सीआरपीएफ के जवानों ने नगर थाने के शहरी व ग्रामीण इलाकों सहित संवेदनशील मुहल्लों में बाइक से फ्लैग मार्च किया. पुलिस जीप व बाइक पर सवार दर्जनों अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाबलों ने घंटों गश्त लगाया.
इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों को सांकेतिक चेतावनी भी दी गयी. दुर्गापूजा त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर के 19 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है, जिनकी तैनाती नगर थाना के अलावे सोनहन बस स्टैंड, पूरब पोखरा, महावीर स्थान, नवाबी मुहल्ला, पुराना थाना, तिवारी टोला, मदरसा चौक, बड़ी देवी स्थान, चित्रगुप्त रोड सीवो चौक, वार्ड 15 जमा मसजिद, जायसवाल दुर्गा स्थान, एकता चौक, वार्ड संख्या 13, जयप्रकाश चौक, पटेल चौक,
शिवाजी चौक व छावनी मुहल्ला में की गयी है. एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि विधि व्यवस्था काफी पुख्ता की गयी है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं. अगर, सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने में कोई शामिल होते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पर्व को लेकर अग्निशमन दस्ता, वज्रवाहन, चिकित्सक दल व जीवनरक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस आदि 24 घंटे तैनात रहेंगे. वहीं, त्योहारों के मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा लगभग 21 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की घोषणा की गयी है. नवमी व विजयादशमी को दोपहर बाद शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया जायेगा.