11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही जयघोष, मां के दर्शन को उमड़े भक्त

मुंडेश्वरी धाम में हुई मंगला आरती, लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता भभुआ शहर : देश के प्राचीन मंदिर के रूप में विख्यात माता मुंडेश्वरी धाम में शारदीय नवरात्र के सप्तमी को पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को सप्तमी को मां कालरात्रि के रूप में पट खुलने के बाद मां मुंडेश्वरी […]

मुंडेश्वरी धाम में हुई मंगला आरती, लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
भभुआ शहर : देश के प्राचीन मंदिर के रूप में विख्यात माता मुंडेश्वरी धाम में शारदीय नवरात्र के सप्तमी को पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को सप्तमी को मां कालरात्रि के रूप में पट खुलने के बाद मां मुंडेश्वरी मंदिर में मंगला आरती किया गया.
इसमें मां की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे. मां की आरती के बाद मंदिर में पंचमुखी शिव लिंग के पुजारी द्वारा आरती किया गया. जानकारी के मुताबिक, मां मुंडेश्वरी मंदिर में दिन में तीन बार आरती पूजन किया जाता है. मंदिर के प्रधान पुजारी उमेश मिश्रा ने बताया कि सूर्योदय के आधे घंटे बाद मंगला आरती की जाती है. वहीं, 11.30 से 12 बजे तक मनोकामना आरती व सूर्यास्त के आधे घंटे पूर्व शृंगार आरती किया जाता है.
उन्होंने बताया कि तीनों समय के आरती का अलग-अलग महत्व है. सुबह की आरती में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को शक्ति प्रदान होती है. दोपहर की आरती में भक्तों को सभी कार्य मंगल होता है और संध्या की आरती में शामिल होने वाले भक्तों का सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है.
कई राज्यों से आते हैं भक्त : ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ मां के दरबार में मत्था टेक मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत मां अवश्य पूरा करती हैं. बिहार के कैमूर जिले के साथ विभिन्न प्रखंडों के अलावा रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर आदि, यूपी के चंदौली, वाराणसी आदि व अन्य राज्यों के श्रद्धालु मां की दर्शन व पूजन के लिए आते हैं.
आनेवाले श्रद्धालु मंदिर के नीचे परिसर में लगी दुकानों से प्रसाद खरीद कर सीढ़ी व सड़क मार्ग से धाम तक पहुंचते हैं. वहीं, बुधवार को माता मुंडेश्वरी धाम तक आनेवाले भभुआ-भगवानपुर, भभुआ-मोकरी रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार दिखाई दे रही थी. मंदिर में प्रवेश करने के द्वार पर श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मंदिर में श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को एक-एक कर मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था.
पूजा के प्रति युवकों में उत्साह
दुर्गावती. स्थानीय मुख्यालय बाजार सहित क्षेत्र के गांव में शांति के माहौल में महाशक्ति माता दुर्गा देवी के पूजा-अर्चना के प्रति युवकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, बाजारों में रौनक बढ़ गयी है़, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं़ इस दौरान क्षेत्र के खजुरा, कर्मनाशा, महमूदगंज आदि बाजारों के अलावे गांव के रूप में शामिल भेरिया, सारंगपुर, सरियाव आदि जगहों पर दुर्गा पंडाल भी लगा है.
इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर यहां नौ दिनों तक ग्रामीणों के सहयोग से लंगर चलता है. गौरतलब है कि पूजा के अंत में नवमी तिथि को माता का स्वरूप मानकर कुंवारी कन्या को पूजन कर उन्हें भोजन भी कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें