14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28,000 पेंशनधारियों को ढूंढ़ने में बीडीओ ने खड़े किये हाथ

भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जानेवाली पेंशन योजना का लाभ जिले में लगभग एक लाख 30 हजार पेंशनधारी सालों से उठा रहे थे. लेकिन, जब विभाग ने ई-लाभार्थी पोर्टल पर पेंशनधारियों का डाटा अपलोड करना शुरू किया, तो इनमें 28 हजार पेंशनधारी अचानक ही गायब हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, […]

भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जानेवाली पेंशन योजना का लाभ जिले में लगभग एक लाख 30 हजार पेंशनधारी सालों से उठा रहे थे. लेकिन, जब विभाग ने ई-लाभार्थी पोर्टल पर पेंशनधारियों का डाटा अपलोड करना शुरू किया, तो इनमें 28 हजार पेंशनधारी अचानक ही गायब हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक एक लाख दो हजार 315 पेंशनधारियों का ही ब्योरा उपलब्ध हो पाया है. अब सवाल यह उठता है कि वर्षों से जिले में लगभग एक लाख 30 हजार पेंशनधारी पेंशन योजना का लाभ ले रहे थे. लेकिन, लगभग 28 हजार पेंशनधारी अचानक गायब कैसे हो गये. यह एक बड़ा सवाल है.
इस मामले में सामाजिक सुरक्षा निदेशक दुष्यंत कुमार ने बताया कि सभी बीडीओ को पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात ही ई-लाभार्थी पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक किसी भी प्रखंड से अयोग्य पेंशनधारियों की सूची प्राप्त नहीं हुई है. इसकी जांच चल रही है. मामला चाहे जो भी हो मगर, इतनी बड़ी संख्या में गायब हो चुके पेंशनधारियों को ढूंढ़ने में विभाग व सभी बीडीओ ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये हैं.
86891 का मिला आधार
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत छह कैटेगरी में पेंशन दी जाती है, जिसमें चार सौ से लेकर छह सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन देय है. जिले में अब तक 102315 पेंशनधारियों का डाटा ई-लाभार्थी पोर्टल पर दर्ज हो चुका है. यही नहीं सभी पेंशनधारियों का आधार व बैंक एकाउंट नंबर भी अनिवार्य कर दिया गया है. क्योंकि, अब पेंशन योजना के रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 86891 लाभार्थियों का ही आधार कार्ड प्राप्त हुआ है.
सात बीडीओ के वेतन पर चार माह से रोक
पेंशन योजना में आधार लिंक के काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया है. इस मामले में अब तक 80 प्रतिशत से कम लाभार्थियों का आधार लिंक करने पर जिले के नुआंव, चैनपुर, चांद, अधौरा, दुर्गावती, भभुआ व कुदरा के बीडीओ के वेतन पर लगी रोक को अब तक हटाया नहीं गया है.
इसके अलावे सभी बीडीओ को यथाशीघ्र पेंशनधारियों का अवशेष खाता, आधार संख्या, ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही सहमति पत्र एक और दो का संग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें