Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: फकराबाद व सराय के गोविंदा ने फोड़ा मटका
कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ मटका फोड़ कार्यक्रम भभुआ शहर : सोमवार की रात जैसे ही 12 बजे शहर सहित ग्रामीण इलाकों के सारे देवालय भगवान कृष्ण के जयघोष से गूंज उठा. चारों तरफ जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की के नारे गूंजने लगे. लोग अपने आराध्य देव भगवान कृष्ण की स्तुति करने लगे. मंगलगीत […]
कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ मटका फोड़ कार्यक्रम
भभुआ शहर : सोमवार की रात जैसे ही 12 बजे शहर सहित ग्रामीण इलाकों के सारे देवालय भगवान कृष्ण के जयघोष से गूंज उठा. चारों तरफ जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की के नारे गूंजने लगे. लोग अपने आराध्य देव भगवान कृष्ण की स्तुति करने लगे.
मंगलगीत के साथ महिलाएं कृष्ण के जन्म का सोहर गाने लगी. लोग भक्तिभाव से विभोर होकर मंदिर में खुशी मनाने लगे. मंदिर कमेटी द्वारा व श्रद्धालुओं के घरों से लाये गये प्रसाद को मौजूद लोगों के बीच वितरण किया गया. शहर के आसकरण मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें दया देवी, भोला देवी, प्रेमलता पांडेय, प्रेमचंद सिंह, श्रीनाथ सिंह, चंद्रभान पटेल, सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया.
दही-हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शहर के पूरब पोखरा के समीप दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दही हांडी प्रतियोगिता में शहर की कई टीमों ने हिस्सा लिया. दही हांडी फोडने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. दही हांडी में पूरब बाजार की टीम विजयी रही.
पुसौली : पुसौली बाजार के स्टेशन रोड मुहल्ला में मंगलवार की शाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति स्टेशन रोड के तत्वावधान में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जबकि, घटाव फकराबाद व सराय गांव के गोविंदा बने युवाओं की टोली द्वारा चार बार प्रयास के बाद मटका फोड़ा गया. इसमें चार लेयर तक युवा एक-दूसरे पर खड़ा होकर 20 फुट से अधिक ऊंचाई पर बंधे मटकी को फोड़े. इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा समिति को 1100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिये. समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू सहित रवि कुमार, दीपक, नवीन, मनीष, राजेश सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभायी. गौरतलब है कि सोमवार की रात में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया.
भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की. साथ ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. भक्तों ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष मक्खन, दूध-दही, पंचामृत से श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर अपने मंगल भविष्य की कामना की. बुधवार की शाम मूर्ति का विसर्जन डीजे व गाजे-बाजे के साथ दुर्गावती नदी में बघेल विद्यालय के पास किया गया. मौके पर श्रीभगवान पासवान, रामप्रकाश प्रसाद, सेर सिंह, अरुण सिंह व अन्य मौजूद थे.
मोहनिया नगर : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. बरेज गांव के पंचमुखी हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन व पूजन के लिए भीड़ रही. मंदिर में लोगों ने रात 12 बजे तक भजन कीर्तन का आनंद लिया. गांव के सभी बूढ़े, नौजवान व बच्चे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी देखने के लिए उमड़ पड़े. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां गांव के ही लोगों ने चंदा इकट्ठा कर प्रसाद वितरण के लिए बनाया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के ही मनीजी सिंह, अभिमन्यु सिंह, अमित सिंह, निरंजन सिंह, मनीष सिंह, मुन्ना सिंह व अन्य मौजूद थे.
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर घर-घर भगवान के विभिन्न रूपों की झांकियां सजायी गयीं.
चैनपुर बाजार में नंदलाल की भक्ति में झूमते भक्तों ने शोभायात्रा भी निकाली. क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भगवान के जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. चैनपुर के श्रीकृष्ण मंदिर व खरिगावां, अमांव, करजी आदि गांवों में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर कर अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया.
कुदरा : प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व श्रद्धा भक्ति से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों में डोल रख भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की समय व तिथि तक यानी आधी रात्रि तक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किये. कुदरा के महावीर मंदिर में डोल रख कर भक्तों द्वारा श्रीकृष्ण जन्म के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
अधौरा : अधौरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान हर साल की भांति इस साल भी भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के डीएसपी जेएम तेजस्वी, सीआरपीएफ के जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement