दो दिन पहले पुलिस को देख शराब से भरा बैग सड़क पर फेंक भागा था धंधेबाज
भभुआ सदर : रविवार की सुबह नगर थाने की पुलिस ने शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे दो धंधेबाजों में सिर्फ एक धंधेबाज को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा धंधेबाज मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले यूपी से बाइक से दो युवक शराब की खेप लेकर शहर में प्रवेश कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक सवारों को खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछा करते देख धंधेबाजों ने शराब भरी दोनों बैग को सड़क पर फेंक दिया और बाइक लेकर फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. परंतु, दोनों पकड़ से बाहर रहे.
बैग से करीब 188 बोतल शराब मिली थी. इसके पुलिस धंधेबाजों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार की सुबह पुलिस ने वार्ड 20 गवई स्थित अमरजीत कुमार पटेल के घर से छापेमारी कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ रहे उसका पार्टनर विकास पांडेय उर्फ छोटू मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके घर से शराब लाने में इस्तेमाल की गयी बाइक जब्त कर ली है. छापेमारी में नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सबइंस्पेक्टर आमोद कुमार व राम इकबाल सिंह शामिल थे.