अधिकारियों के सड़क पर उतरने व सख्ती बरते जाने का दिखा असर
Advertisement
डर पनपा, तो सड़कें स्वत: दिखने लगी चौड़ी
अधिकारियों के सड़क पर उतरने व सख्ती बरते जाने का दिखा असर एकता चौक सहित सब्जीमंडी की सड़क शुक्रवार को पूरी तरह खाली भभुआ सदर : कहा जाता है कि भय बीना प्रीत नहीं होती. कुछ इसी तर्ज पर शहर में भी सड़कों पर कब्जा जमाये बैठे अतिक्रमणकारियों पर जब तक प्रशासन अपने तेवर नहीं […]
एकता चौक सहित सब्जीमंडी की सड़क शुक्रवार को पूरी तरह खाली
भभुआ सदर : कहा जाता है कि भय बीना प्रीत नहीं होती. कुछ इसी तर्ज पर शहर में भी सड़कों पर कब्जा जमाये बैठे अतिक्रमणकारियों पर जब तक प्रशासन अपने तेवर नहीं दिखा रहे थे. तब तक शहर की सड़कें व नो वेंडर जोन में दुकान खोले दुकानदार अपने मन का किये जा रहे थे. लेकिन, एसपी के सख्त निर्देश पर गुरुवार को जब नगर पर्षद व प्रशासन के अधिकारियों ने तेवर दिखाने के साथ-साथ शहर के
अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाना शुरू किया, तो सभी अतिक्रमणकारियों के बल ढीले पड़ गये और सड़क छोड़ने में ही अपनी भलाई समझें. अधिकारियों के इस कार्रवाई पर शुक्रवार को घोर अतिक्रमण की चपेट में रहनेवाली सब्जीमंडी, एकता चौक की सड़कें खूब चौड़ी-चौड़ी दिखने लगी, जिससे शहर के लोगों सहित आसपास रहनेवाले लोगों को काफी राहत का एहसास हुआ.
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद, नगर पर्षद इओ अनुभूति श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के साथ रहे लाव लश्कर द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया. इस दौरान कई अतिक्रमणकारी ठेला व सब्जी दुकानदारों पर नप द्वारा जुर्माना ठोका गया था. इस दौरान नप इओ द्वारा सब्जीमंडी, एकता चौक, कचहरी रोड, जेपी चौक, पटेल चौक सहित वन विभाग के आसपास सड़क और नो वेंडर जोन का अतिक्रमण किये दुकानदारों को चेतावनी जारी करते हुए उनका नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करवाया. एएसपी व एसडीओ ने भी पैदल ही शहर का भ्रमण कर दुकानदारों से सड़क से तीन फुट की दूरी रख कर दुकान खोलने या सब्जी बेचने की अपील की. शहर में पैठ बना चुकी अतिक्रमण की समस्या पर अधिकारी इतने गंभीर रहे कि गुरुवार रात 10 बजे तक शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सड़क का अतिक्रमण नहीं करने या फिर पकड़े जाने पर जुर्माना व जेल जाने की कार्रवाई किये जाने की उद्घोषणा करते रहे. अधिकारियों के इस प्रयास का ही असर रहा कि अमूमन सुबह सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक अतिक्रमणकारियों से घिरा रहने वाला सब्जीमंडी व एकता चौक शुक्रवार को पूरे दिन खाली रहा और जो सड़क कल तक मुश्किल से दो फुट का रह जाता था. वह पूरी तरह से चौड़ी दिखी. शहर के रवि अग्रवाल, शैलेश मिश्रा, सुजीत पांडेय आदि का कहना था कि अगर प्रशासन अपनी मनमाने पर उतर आये तो व्यवस्था कितनी भी खराब हो उसे सुधरते देर नहीं लगती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement