13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीरथा गांव में जमीन के विवाद में गोलीबारी

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं कट्टे व गोली के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार पुसौली : कुदरा थाना के अमीरथा गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल […]

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

कट्टे व गोली के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुसौली : कुदरा थाना के अमीरथा गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों पक्षों के चार लोगों को गोली कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, अमीरथा गांव के ही धर्मेंद्र यादव व यूपी के निवासी गौरीशंकर पाठक के बीच छह डिसमिल जमीन को लेकर विवाद था, जबकि गौरीशंकर की अमीरथा में ससुराल है.
उनके रिश्तेदार के द्वारा धर्मेंद्र को जमीन बेच दी गयी थी. रविवार की सुबह में खेत में धान रोपने के दौरान गौरीशंकर पाठक अपने रिश्तेदार के साथ पहुंच अपनी जमीन होने की बात कही. इस बात को लेकर विवाद बढ़ता गया और गोलीबारी हो गयी. दोनों पक्षों से चार राउंड गोली चलायी गयी. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी. इसकी सूचना कुदरा थाने को मिली तो तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर एक कट्टा व 15 गोली बरामद कर ली. गौरतलब है कि कट्टा और गोली खेत के बगल में एक मड़ई में रखा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी, तभी धर्मेंद्र के द्वारा पुलिस के सामने गौरी पाठक से मारपीट की गयी. इसके बाद दोनों पक्षों के चार लोगों को अपने साथ पुलिस ले गयी
छह डिसमिल के लिए चल रहा था विवाद
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
कुदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों के चार लोग को थाने ले आयी है, जिसके साथ में एक देशी कट्टा व 15 गोली खेत के बगल में स्थित मड़ई से बरामद की है. मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी होगी. जांच में जो दोषी पाये जायेंगे, उन्हें जेल भेजा जायेगा. वहीं जो कट्टा बरामद हुआ है, उससे गोली नहीं चली है. लेकिन, दोनों पक्ष से 2 राउंड गोली चलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें