Advertisement
बच्चों को गोद लेने के लिए बनेगा सिंगल विंडो सिस्टम
बाल दत्तक केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण मुख्य सड़क पर केंद्र का लगेगा साइन बोर्ड भभुआ कार्यालय : शहर के पटनवार पेट्रोल पंप के सामने एलआइसी बिल्डिंग में स्थित विशिष्ट बाल दत्तक केंद्र का डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने उक्त केंद्र की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की. उक्त […]
बाल दत्तक केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण
मुख्य सड़क पर केंद्र का लगेगा साइन बोर्ड
भभुआ कार्यालय : शहर के पटनवार पेट्रोल पंप के सामने एलआइसी बिल्डिंग में स्थित विशिष्ट बाल दत्तक केंद्र का डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने उक्त केंद्र की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की. उक्त केंद्र में कुल पांच बच्चे हैं और पांच बच्चों के लिए छह सेविकाओं की ड्यूटी है.
डीएम ने बताया कि जो उक्त बच्चों को गोद लेना चाहता है उसके लिए सरकारी प्रक्रिया थोड़ी जटिल है, जिसे ध्यान में रख कर उक्त केंद्र पर सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जायेगा. ताकि, जो भी लोग यहां से बच्चों को गोद लेना चाहे वो एक ही काउंटर से व उस काउंटर पर तैनातकर्मी के सहयोग से सरकारी सारी नियमावली प्रक्रिया को पूर्ण कर बच्चे को प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि जिले में जहां भी लावारिस स्थिति में बच्चे मिलते हैं. उनके लिए उक्त केंद्र में पालन पोषण की व्यवस्था की गयी है. साथ ही जो लोग भी चाहेंगे उक्त केंद्र से बच्चा गोद ले सकते हैं या वहां लावारिस स्थिति में मिले बच्चे को पहुंचा सकते हैं. डीएम ने उक्त केंद्र में मौजूद पांचों बच्चों की स्थिति देख प्रसन्नता जाहिर की.
साथ केंद्र पर लोग आसानी से पहुंच सके इसके लिए पटनवार पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क पर ही संस्था का साइन बोर्ड लगाने का निर्देश बाल संरक्षण पदाधिकारी केके उपाध्याय को दिया है. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ केके उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement