11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPU: पीजी के 17 विभागों में निर्धारित शेड्यूल पर चल रही हैं कोर्स वर्क की कक्षाएं, 6 माह बाद होगी परीक्षा

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी के 17 विभागों में निर्धारित शेड्यूल पर कोर्स वर्क की कक्षाएं चल रही हैं. छह माह बाद कोर्स वर्क के छात्रों की परीक्षा होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद रिसर्च शुरू होगा.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित छात्रों की कक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर चल रही है. पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि शोध छात्रों को नियमित उपस्थिति के लिये विभाग स्तर पर जानकारी भी दी गयी है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों के अंतर्गत शुक्रवार व शनिवार को कोर्स वर्क में नामांकित छात्रों की कक्षाओं का शेड्यूल बनाया गया है. जो छात्र किसी कारण शेड्यूल से अनभिज्ञ है वह अपने विभाग से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. उन्होंने बताया कि छह माह का कोर्स वर्क करना अनिवार्य है. इसके लिये सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया है.

सिलेबस में 20 प्रतिशत तक का बदलाव

यूजीसी के निर्देश पर इस बार से कोर्स वर्क के सिलेबस में 20 प्रतिशत तक का बदलाव किया गया है. इसके अंतर्गत जनरल स्टडीज व रिसर्च एंड मैथोलॉजी के प्रारूप में बदलाव है. पीआरओ ने बताया कि कंप्यूटर की कक्षाएं भी निर्धारित शेड्यूल पर संचालित हो रही है. कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिये दूरस्थ शिक्षा भवन में सेटअप तैयार हुआ है. कुछ विभागों में शिक्षकों की संख्या के आधार पर शेड्यूल में परिवर्तन भी होते रहता है. जिसकी जानकारी विभाग स्तर पर नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित भी की जाती है.

कोर्स वर्क उत्तीर्ण करने के बाद होगा रजिस्ट्रेशन

विदित हो कि वर्तमान सत्र में जिन अभ्यर्थियों ने कोर्स वर्क में दाखिला लिया है. उनकी पहले छह माह तक कंप्यूटर एंड रिसर्च तथा मैथोलॉजी की कक्षाएं संचालित होंगी. कोर्स वर्क पूरा होने के बाद परीक्षा ली जायेगी. जिसके बाद परिणाम जारी होगा. जब कोर्स वर्क के छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जायेगा तब उनका टॉपिक सलेक्ट हो जायेगा. जो डीआरसी की बैठक में अप्रूव कराना होगा. टॉपिक अप्रूव होने के बाद गाइड एलॉट होंगे. जिसके बाद रिसर्च के लिये शुल्क जमा करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा. वहीं तीन से सात साल की अवधि में शोधार्थियों को रिसर्च पूरा कर लेना होगा. जिसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होते ही उपाधि दे दी जायेगी.

609 अभ्यर्थियों का हुआ है नामांकन

विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 से ही पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन नहीं हो रहा था. काफी प्रयास के बाद 2022 में परीक्षा आयोजित हुई. जिसके बाद टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों में से 609 अभ्यर्थियों का नामांकन पीजी के 17 विभागों में लिया गया है. इसमें नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल है. चार दिन पहले ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूक अली की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें निर्णय लिया गया कि 2022 में ही एक बार फिर पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करा कर बची हुई सीटों पर कोर्स वर्क में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें