जहानाबाद नगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर में मरीजों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गयी. शिविर में अखिलेश कुमार सिंह द्वारा दुष्कर्म की घटना तथा ह्यूमन ट्रेफिकिंग के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में बताया गया कि मानव व्यापार के चश्मदीद को कैसे इसकी जानकारी अधिकारियों को देनी है तथा उनसे मदद लेनी है.
वहीं दुष्कर्म की घटनाओं के संबंध में कैसे पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी देनी है. जागरूकता शिविर में मरीजों को अन्य कई कानूनों की जानकारी दी गयी. वहीं चिकित्सक द्वारा मरीजों को इलाज के संबंध में मिले अधिकार के बारे में बताया गया. शिविर में शामिल मरीजों को बताया गया कि निशुल्क दवाएं एवं जांच की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मिलनी चाहिए. शिविर में पीएलवी अरुण सिंह द्वारा मरीजों से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में बताया गया.
इस दौरान मानव व्यापार तथा दुष्कर्म की घटना से संबंधित अगर कोई पीड़ित अस्पताल आता है, तो उसके साथ कैसा बरताव होना चाहिए तथा उससे जानकारी लेने के लिए कौन-कौन से आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए.