14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ बंद रहीं जिले की दवा दुकानें

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर खुली रहीं तीन दवा दुकान जहानाबाद नगर : ऑनलाइन दवा बिक्री के लिए सरकारी अनुमति के विरोध में जिले के सभी दवा दुकानें बंद रहीं. ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर दवा दुकानदार हड़ताल पर रहे. सरकार की ओर से बिना आधारभूत संरचना के विकास के दवा […]

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर खुली रहीं तीन दवा दुकान
जहानाबाद नगर : ऑनलाइन दवा बिक्री के लिए सरकारी अनुमति के विरोध में जिले के सभी दवा दुकानें बंद रहीं. ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर दवा दुकानदार हड़ताल पर रहे.
सरकार की ओर से बिना आधारभूत संरचना के विकास के दवा व्यापार में इ-पोर्टल नीति को लागू करने के विरोध में हुए हड़ताल का मरीजों पर व्यापक असर दिखा. मरीज दवा के लिए भटकते रहे. दवा के मूल्य निर्धारण एवं बिक्री के संबंध में केंद्रीय कानून में होने वाले संशोधन में आम जनता के साथ-साथ केमिस्टों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग करते हुए दवा दुकानदारों ने दवा व्यापार से संबंधित पुराने एवं जटिल कानून में संशोधन की मांग की. दुकानों में ताला लटके रहने के कारण दवा के लिए लोग भटकने को मजबूर रहे. जिले में दवा दुकानें बंद रहने का असर कई क्लिनिकों पर भी देखा गया. क्लिनिक भी बंद दिखे.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर खुली रहीं तीन दुकानें : दवा दुकाने बंद रहने से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन कदम उठाये गये थे. सिविल सर्जन ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए तीन दवा दुकानों को खुला रखने का सख्त निर्देश दिया था. सिविल सर्जन के निर्देश का असर भी देखने को मिला. सदर अस्पताल परिसर स्थित जेनरिक दवा दुकान के अलावे, हिंदुस्तान मेडिकल हॉल तथा कृष्णा मेडिकल हॉल खुला रहा. इन दुकानों पर दवा खरीदने वाले लोगों की लंबी लाइन लगी रही. हिंदुस्तान मेडिकल हॉल में तो ग्रिल के सहारे ही दवा की बिक्री की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें