प्रशासनिक सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे शराब माफिया
Advertisement
पुलिस ने जब्त की 264 बोतल अंगरेजी शराब
प्रशासनिक सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे शराब माफिया जहानाबाद नगर : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद प्रशासन शराब के धंधेबाजों के खिलाफ काफी सख्त हो गया है. बावजूद इसके शराब माफिया अवैध शराब के धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में अक्सर अवैध शराब की खेप पकड़ी जा […]
जहानाबाद नगर : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद प्रशासन शराब के धंधेबाजों के खिलाफ काफी सख्त हो गया है. बावजूद इसके शराब माफिया अवैध शराब के धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में अक्सर अवैध शराब की खेप पकड़ी जा रही है. लेकिन इसका असर धंधेबाजों पर नहीं दिख रहा है. रविवार की देर रात झारखंड से शहर में लायी जा रही अवैध अंगरेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली. हालांकि धंधेबाज तथा जिस गाड़ी से शराब लायी जा रही थी,
उसका चालक पुलिस की पकड़ में आने से पूर्व ही भागने में सफल रहे. रविवार की रात नगर थाने की पुलिस इरकी गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से झारखंड से शराब लायी जा रही है. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में जैसे ही गया की ओर से सफेद रंग की स्कॉर्पियो आती देखी, उसे रुकने का इशारा किया.
स्कॉर्पियो चालक गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी को सड़क से खेत में उतारकर भागने लगा. इसी दौरान गाड़ी की टक्कर एक लोहे के पोल से हो गयी, जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए स्कॉर्पियो चालक एवं धंधेबाज भागने में सफल रहा. पुलिस ने स्कॉर्पियो बीआर 01 पीजी 3637 को जब्त कर लिया. गाड़ी की जब जांच की गयी, तो उसमें 15 कार्टन रॉयल स्टैग शराब थी. कुल 264 बोतल शराब पुलिस ने बरामद की. बरामद शराब की खुले बाजार में कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से झारखंड से शराब लायी जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान स्कॉर्पियो को जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement