29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक दबाव से लगता है जाम

अंडरपास बनाये गये परिवर्तित मार्ग का नहीं होता उपयोग गरमी के दिनों में जाम में फंसे लोगों को होती है परेशानी जहानाबाद : जिले में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. आये दिन जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर में जाम लगने के कई कारण […]

अंडरपास बनाये गये परिवर्तित मार्ग का नहीं होता उपयोग

गरमी के दिनों में जाम में फंसे लोगों को होती है परेशानी
जहानाबाद : जिले में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. आये दिन जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर में जाम लगने के कई कारण हैं. एनएच 83 व एनएच 110 पर वाहनों का दबाव अधिक रहना भी एक प्रमुख कारण है. वहीं अरवल की ओर से आने व जानेवाले छोटे-बड़े वाहनों का रेलवे अंडरपास से होकर गुजरना भी एक कारण है. रेलवे अंडरपास की वजह से शहर में जाम लगता है. अंडरपास सकरा रास्ता होने के कारण वाहनों का परिचालन वनवे होता है. जिले के पश्चिमी क्षेत्र की बड़ी आबादी को शहर से जोड़नेवाला अरवल-जहानाबाद पथ एनएच 110 पर राजाबाजार के समीप हमेशा जाम लगता है.
गरमी के दिनों में जाम लगते ही यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है. खास कर स्कूली बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटने के क्रम में भूख-प्यास से बेहाल घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. रेलवे अंडरपास में जाम लगने व साइड लगने के क्रम में हुए तू-तू मैं-मैं के कारण कई दफा मारपीट भी हो चुकी है. मोटरसाइकिल सवार की जल्दबाजी के कारण अंडरपास में अक्सर जाम लगता है. अरवल मोड़ से लेकर राजाबाजार तक सड़क के दोनों छोर पर लगी फुटपाथी दुकान भी वाहनों के लिए मुसीबत बन मुंह बाये खड़ी रहती है.
शहर में जाम की समस्या से मुक्ति पाने के लिए प्रशासन ने परिवर्तित मार्ग से दोपहिया व छोटे वाहनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया था, लेकिन इक्के-दुक्के वाहनों को छोड़ दें, तो अधिकतर रेलवे अंडरपास से ही होकर राजाबाजार की ओर जाते हैं. अस्पताल मोड़ के पश्चिम से वाहनों के परिचालन के लिए बनाये गये परिवर्तित मार्ग की स्थिति खराब रहने के कारण भी लोग उस मार्ग से गुजरने में परहेज करते हैं. शनिवार को भी शहर में पूरे दिन रुक-रुक कर जाम लगता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें