बैंक से वेतनमद के रुपये निकाल कर जा रहे थे शिक्षक
Advertisement
शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़ 22 हजार रुपये उड़ाये
बैंक से वेतनमद के रुपये निकाल कर जा रहे थे शिक्षक टायर दुकान के पास खड़ी की थी अपनी मोटरसाइकिल जहानाबाद : शहर में सक्रिय चोर-उचक्कों के गिरोह ने एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे 22 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में शिक्षक शशिकांत कुमार ने पुलिस को सूचना दी […]
टायर दुकान के पास खड़ी की थी अपनी मोटरसाइकिल
जहानाबाद : शहर में सक्रिय चोर-उचक्कों के गिरोह ने एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे 22 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में शिक्षक शशिकांत कुमार ने पुलिस को सूचना दी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि पटना जिले के पिपरा थाना के बेहरावां गांव निवासी शशिकांत कुमार जहानाबाद के भदसारा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं. शुक्रवार को वे पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से अपने वेतनमद के 22 हजार रुपये निकाले अौर रुपये और पासबुक अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि उचक्कों का गिरोह बैंक से ही उनका पीछा कर रहा था.
शिक्षक एक टायर दुकान के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दुकान में चले गये. 20 मिनट के बाद जब वे दुकान से निकले और अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो उन्होंने उसकी डिक्की खुली पायी. डिक्की में रखे रुपये और पासबुक गायब थे. उन्होंने शोरगुल मचाया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. तब इसकी सूचना उन्होंने देर शाम नगर थाने में दी. एफआइआर दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement