21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर एक्स-रे होता है इलाज

अनदेखी. डेढ़ माह बाद भी नहीं खुला एक्स-रे सेंटर का ताला जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक्स-रे सेंटर स्थापित किया गया था. आऊट सोर्सिंग के माध्यम से संचालित होने वाला एक्स-रे सेंटर में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों को लाभ मिलता था. लेकिन, एक अप्रैल […]

अनदेखी. डेढ़ माह बाद भी नहीं खुला एक्स-रे सेंटर का ताला

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक्स-रे सेंटर स्थापित किया गया था. आऊट सोर्सिंग के माध्यम से संचालित होने वाला एक्स-रे सेंटर में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों को लाभ मिलता था. लेकिन, एक अप्रैल से भुगतान के अभाव में एक्स-रे सेंटर में ताला लटका हुआ है. एक्स-रे संचालक बिना भुगतान लिये सेवा प्रदान करने को तैयार नहीं है. वहीं, अस्पताल प्रशासन को मरीजों की चिंता नहीं है.
संपन्न लोग तो बाहर से एक्स-रे करवा कर रिपोर्ट ले आते हैं, पर गरीब परिवार के मरीजों का बिना एक्स-रे रिपोर्ट के ही इलाज किया जा रहा है. एक्स-रे संचालक की मानें, तो उसका विभाग के पास करीब नौ लाख से अधिक का बकाया है. 11 माह का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में वह फिल्म खरीदने में अपने को सक्षम नहीं पा रहा है. भुगतान के लिए कई बार अल्टीमेटम देने के बाद उसने सेवा बंद कर दी है.
सदर अस्पताल में मरीज परेशान
मरीज पेरशान, अस्पताल प्रशासन का नहीं है ध्यान : एक्स-रे सेवा बंद रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं इलाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. ऐसे में जो मरीज सक्षम हैं, वे अस्पताल के बाहर से राशि खर्च कर एक्स-रे करा रहे हैं, जबकि गरीब व लाचार मरीज बिना एक्स-रे कराये ही अपना इलाज करा रहे हैं.
विभाग को लिखा गया है पत्र
एक्स-रे संचालक को भुगतान करने के लिए राशि की मांग की गयी है. विभाग से कई बार पत्राचार भी किया गया है. मरीजों को परेशानी हो रही है, लेकिन जब तक विभाग से राशि का आवंटन प्राप्त नहीं हो जाता, कुछ भी कहना संभव नहीं है.
डॉ बीके झा, अस्पताल उपाधीक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें