जेवर खरीदवा कर फरार हो गयी महिला
Advertisement
फ्रॉड युवती ने पुलिस कांस्टेबल को लगायी 70 हजार की चपत
जेवर खरीदवा कर फरार हो गयी महिला जहानाबाद : ट्रेन में महज एक घंटे के सफर के दौरान नजर मिला कर दिल भर देने का स्वांग रच कर एक जालसाज युवती ने एक पुलिस कांस्टेबल को 70 हजार रुपये की चपत लगा दी. उसने जिस कांस्टेबल को अपना शिकार बनाया उसका नाम मदन पासवान है. […]
जहानाबाद : ट्रेन में महज एक घंटे के सफर के दौरान नजर मिला कर दिल भर देने का स्वांग रच कर एक जालसाज युवती ने एक पुलिस कांस्टेबल को 70 हजार रुपये की चपत लगा दी. उसने जिस कांस्टेबल को अपना शिकार बनाया उसका नाम मदन पासवान है. वह जहानाबाद अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थापित है. युवती ने कांस्टेबल के साथ प्रेम का ऐसा स्वांग रचा कि आरक्षी उसके झांसे में आ गया. युवती ने दिल तो नहीं दिया, पर दर्द दे गयी.
यह मामला नगर थाने में भी पहुंचा. हुआ यह कि उक्त कांस्टेबल बुधवार की दोपहर एक पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर गया से जहानाबाद आ रहा था. जिस सीट पर वह बैठा था उसकी बगल में एक छोटा बच्चा लिये युवती भी बैठी हुई थी. गया से जहानाबाद आने के दौरान महज एक घंटे के सफर के बीच अपनी मीठी-मीठी और चिकनी-चुपड़ी बातों में युवती ने आरक्षी को पूरी तरह अपनी ओर मुखातिब कर लिया. प्यार-मुहब्बत का ऐसा नाटक रचा कि आरक्षी का दिल उस पर आ गया.
इस बीच दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी लिया. कहा जाता है कि जहानाबाद स्टेशन पर उतर कर प्रेम की पहली सौगात (निशानी) के रूप में उपहार दिलाने की बात युवती ने कांस्टेबल से कही. एकतरफा प्रेम में पागल बेचारे कांस्टेबल ने आव न देखी ताव उसे लेकर पहुंच गया शहर की अस्पताल मोड़ सब्जी मंडी के समीप संचालित विजय कुमार स्वर्णकार के आभूषण की दुकान में. उस दुकान में महिला ने 70 हजार रुपये मूल्य का सोने की एक चेन और एक मंगलसूत्र उससे खरीदवायी.
जेवर लेने के बाद युवती ने अपना वास्तविक रंग दिखाना शुरू किया. अपने साथ लिये बच्चे को शौच कराने के बहाने जेवर लेकर दुकान से उक्त महिला जो निकली उसके बाद कांस्टेबल को उसके दर्शन नहीं हुए. अब आरक्षी पड़ गया फेर में. उसके पैकेट में पर्याप्त रुपये भी नहीं थे. दुकानदार जेवर मद के रुपये का भुगतान करने की जीद पर अड़ गया. कांस्टेबल को वहां से जाने नहीं दिया. देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बाजार में लग गयी. लोग आरक्षी को लेकर नगर थाने में पहुंच गये.
कांस्टेबल लगातार जालसाज महिला को मोबाइल फोन पर कॉन्ट्रैक्ट करते रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. भुक्तभोगी आरक्षी के अनुसार महिला ने अपना नाम प्रीति कुमारी और पता राजाबाजार जहानाबाद बताया था. स्वर्णकार अपने जेवर के पैसे का भुगतान करने को कह रहा था. थाने में कांस्टेबल ने कई लोगों के सामने 70 हजार रुपये का भुगतान करने की बात कही है.
देर रात तक थाने में कांस्टेबल और दुकानदार पक्ष के लोग जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement