जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के स्वामी सहजानंद नगर स्थित कृष्णा जेनरल स्टोर में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में करीब 40 हजार से अधिक का सामान जल कर खाक हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. नवादा जिले के हड़िया निवासी विकास कुमार स्वामी सहजानंद नगर में जेनरल स्टोर चलाते हैं.
सोमवार की रात करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी. दुकान से धुआं उठते देख मकान मालिक ने दुकानदार को सूचना दी. दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तब तक दुकान में रखा करीब 40 हजार रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. दुकानदार ने कुछ माह पूर्व जेनरल स्टोर खोला था.