जहानाबाद/मोदनगंज : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में नगर थाना और ओकरी ओपी की पुलिस ने छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. इस दौरान करीब 50 किलो जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट किया. शराब बेचने और नशे की हालत में हंगामा मचाने के आरोप में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
शराब का धंधा करने वाली एक महिला मौका पाकर फरार हो गयी. खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे शराब के नशे में विनोद मांझी को गिरफ्तार किया गया. शराब पीकर हंगामा मचाने की गुप्त सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने ऊंटा मदारपुर रेलवे गुमटी के समीप चौधरी टोला में छापेमारी की, जिसमें मोहन मांझी और रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा बस स्टैंड के समीप से टेनी विगहा मुहल्ला निवासी पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त तीनों युवकों की मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीये रहने की पुष्टि हुई है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर तीनों को जेल भेजा गया है. उधर, कल्पा ओपी प्रभारी लाल बहादुर यादव ने गुप्त सूचना पाकर किनारी महादलित टोला के निवासी बिंदा मांझी के घर में छापा मारा. इसके घर में दो लीटर देसी शराब जब्त की गयी. शराब बनाने के लिए बनाये गये चूल्हे को नष्ट किया गया.