जहानाबाद नगर : नगरपालिका आम चुनाव 2017 को लेकर सोमवार को इवीएम सीलिंग का कार्य किया गया. जिला मुख्यालय स्थित अब्दुल बारी नगर भवन में प्रत्याशियों की उपस्थिति में बैलेट पेपर इवीएम में लगाये गये तथा उसे सील किया गया. सील इवीएम को मतदान के दिन संबंधित बूथों पर भेजा जायेगा. जहानाबाद नगर पर्षद तथा मखदुमपुर नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी एवं अमिताभ सिन्हा की उपस्थिति तथा प्रेक्षक संजीव कुमार की देख-रेख में यह कार्य हुआ.
सीलिंग के उपरांत चुनाव के लिए इवीएम की तैयारी पूरी हो गयी. इसको लेकर नगर भवन में सुबह से ही प्रत्याशी जुटने लगे थे. संबंधित वार्डों के प्रत्याशियों की उपस्थिति में इवीएम में बैलेट पेपर लगाये गये.अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी माहौल में नगरपालिका चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिलाते हुए उन्हें इवीएम के बारे में कई बातें बतायीं. इस दौरान प्रत्याशियों को डेमो भी दिखाया गया.