जहानाबाद : शांतिनगर मुहल्ले से 21 वर्षीया एक युवती का अपहरण हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में युवती के पिता के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. घर के बाहर युवती का दुपट्टा, एक पैर की चप्पल और कुछ चूड़ियां मिली हैं. पिता का कहना है कि मंगलवार की रात शांतिनगर में उनकी भतीजी की शादी थी.
गया जिले के इमामगंज से बरात आयी हुई थी. बरातियों को नाश्ता कराने एवं दूल्हे को मंदिर में पूजा कराने के बाद जयमाल का मांगलिक कार्यक्रम रात साढ़े 12 बजे पूरा हुआ. उस वक्त तक युवती को देखा गया था. इसके बाद अचानक वह गायब हो गयी. उन्होंने पुलिस को बताया है कि रात भर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. खोजबीन के क्रम में उनकी बेटी के एक पैर की चप्पल, दुपट्टा और चूड़ी घर के बाहर गिरी थी. ऐसी स्थिति में उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.