27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की कमी से विकास बाधित

विभागीय कार्यों पर भी पड़ रहा प्रतिकूल असर कई विभागों में अधिकारी नहीं, प्रभार में चल रहा कार्य एक अधिकारी पर है कई विभागों की जिम्मेवारी जहानाबाद,नगर : जिले में अधिकारियों की कमी के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों के कमी का असर विभागीय कार्यों पर भी पड़ रहा है तथा उसका […]

विभागीय कार्यों पर भी पड़ रहा प्रतिकूल असर

कई विभागों में अधिकारी नहीं, प्रभार में चल रहा कार्य
एक अधिकारी पर है कई विभागों की जिम्मेवारी
जहानाबाद,नगर : जिले में अधिकारियों की कमी के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों के कमी का असर विभागीय कार्यों पर भी पड़ रहा है तथा उसका निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है. जिले में ऐसे आधे दर्जन से अधिक विभाग है जिसके अधिकारी नहीं है. ऐसे में इन विभागों का कार्य प्रभार में चल रहा है.अधिकारियों के कमी के कारण ही एक-एक अधिकारियों को कई-कई विभागों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके कारण मूल विभाग के साथ ही प्रभार में मिले विभाग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों के कमी का असर जिले के विकास कार्यों पर भी पड़ रहा है.
विकास योजनाओं को ससमय पूरा कराने में परेशानी हो रही है. अधिकारी नही रहने के कारण विकास कार्यों का निरीक्षण नहीं होने से संवेदकों द्वारा मानकों का ख्याल न रखते हुये कार्य निष्पादित किये जा रहे हैं. जिले में एडीएम का तीन पद स्वीकृत है लेकिन वर्तमान में सिर्फ एक ही एडीएम रमेश कुमार झा पदस्थापित हैं. जिसके कारण एडीएम विशेष कार्यक्रम एवं एडीएम विभागीय जांच का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा है. ऐसे में इन विभागों की जिम्मेवारी भी एक ही एडीएम के कंधों पर है. जिले में वरीय उपसमाहर्ता का पांच पद स्वीकृत है लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो वरीय उपसमाहर्ता कार्यरत हैं. तीन पद रिक्त पड़ा है.
इन दो वरीय उपसमाहर्ताओं पर भी कई विभागों की जिम्मेवारी के साथ ही प्रखंडों का वरीय प्रभार मिला हुआ है.जिसके कारण कार्यों का निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है. जिले में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आदि का पद रिक्त पड़ा है. ये सभी पद प्रभार में चल रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी का पद विगत कई माह से रिक्त है.
गया के डीटीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे सप्ताह में एक दिन ही यहां आना मुनासिब समझते हैं. वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक को जिला पंचायतीराज पदाधिकारी का प्रभार मिला हुआ है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य विभाग की जिम्मेवारी मिली है.
प्रशिक्षण लेने गये हैं डीएम
जिला पदाधिकारी एक माह के प्रशिक्षण पर मसुरी गये हुए हैं. ऐसे में डीएम के अवकाश पर रहने के कारण उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद को डीएम का प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह कई अधिकारी जो जिले में कार्यरत हैं उन्हें अलग-अलग विभागों का प्रभार मिला हुआ है. ऐसे में मूल विभाग के साथ ही प्रभार में मिले विभागों से संबंधित फाइलों के निष्पादन में विलंब होना नयी बात नहीं है. जिलाधिकारी के प्रशिक्षण पर जाने के कारण जिले के कुछ अधिकारी भी छुट्टी पर चले गये हैं. इसके कारण भी कार्यों का निष्पादन प्रभावित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें