जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर शहर के एक गैरेज के समीप से मंगलवार को संजीव कुमार उर्फ मुन्ना नामक युवक को गिरफ्तार किया. वह मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इक्किल गांव का निवासी है. पकड़ा गया युवक हत्याकांड के मामले का आरोपित बताया गया है, जो विगत 14वर्षों से फरार था. नगर थाने की पुलिस ने उक्त आरोपित को मखदुमपुर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. उक्त युवक ईदगाह के समीप संचालित एक मोटर गैरेज में अपनी बाइक बनवा रहा था.
इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. टाइगर मोबाइल के जवानों ने वहां छापेमारी कर उसे धर दबोचा. बताया गया है कि वर्ष 2004 में मखदुमपुर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में वह आरोपित है. मखदुमपुर की प्रभारी थानाध्यक्ष स्मिता सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के सिलसिले में कांड संख्या 255/04 दर्ज था. इसमें उक्त युवक आरोपित है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी. वर्ष 2004 में ही उक्त युवक के पिता गोपाल शर्मा की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद हुई एक अन्य व्यक्ति की हत्या के मामले में संजीव उर्फ मुन्ना को आरोपित किया गया था.