जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिला के नगर थाना अंतर्गत दक्षिण दौलतपुर मुहल्ला से गत सोमवार से लापता एक किशोर का शव पुलिस ने दरधा नदी से आज बरामद किया. नगर थानाधिकारी अरविंद कुमार पाल ने बताया कि मृतक किशोर का नाम संतोष (10) है जो दक्षिण दौलतपुर मुहल्ला निवासी पिंटू राम के पुत्र हैं.
दो सगी बहनों को जिंदा जलाने का मामला : दिनों-दिन बढ़ता रहा नवनील का सनकीपना, खामोश रही पुलिस
उन्होंने बताया कि पिंटू राम ने संतोष के लापता होने को लेकर कल आवेदन दिया था. पुलिस ने संतोष का शव आज दरधा नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. पाल ने बताया कि पिंटू राम ने अपने पुत्र की हत्या कर दिए जाने का दावा किया है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा.
अरविंद कुमार पाल ने बताया कि शव के नदी से बरामद होने पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 को करीब दो घंटे तक जाम किए रखा जो कि जहानाबाद अनुमंडल अधिकारी नवल किशोर चौधरी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर समाप्त हो पाया.