29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की चाह में चढ़ा दी पड़ोसी के बच्चे की बलि, चार धराये

जघन्य. जहानाबाद के नदियावां गांव की घटना भगत-भगतिन के कहने पर दपंती ने घटना को दिया अंजाम भगत-भगतिन समेत चार गिरफ्तार कूड़े के ढेर के नीचे मिली छह दिनों से लापता मासूम बच्चे की लाश जहानाबाद : तंत्र-मंत्र से बेटे पाने की चाहत में काको थाना क्षेत्र के नदियावां गांव में एक दंपती ने पड़ोसी […]

जघन्य. जहानाबाद के नदियावां गांव की घटना

भगत-भगतिन के कहने पर दपंती ने घटना को दिया अंजाम

भगत-भगतिन समेत चार गिरफ्तार

कूड़े के ढेर के नीचे मिली छह दिनों से लापता मासूम बच्चे की लाश

जहानाबाद : तंत्र-मंत्र से बेटे पाने की चाहत में काको थाना क्षेत्र के नदियावां गांव में एक दंपती ने पड़ोसी के बेटे की बलि चढ़ा दी और शव को कूड़े के ढेर के नीचे दबा दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब कूड़े के ढेर के नीचे से छह दिनों से लापता बच्चे के शव को बरामद किया गया. नदियावां के राधेश्याम व उसकी पत्नी सुषमा देवी को गांव के भगत-भगतिन ने बेटे के लिए बच्चे की बलि देने का सुझाव दिया था. इस मामले में एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि राधेश्याम, उसकी पत्नी सुषमा देवी, बेलागंज (गया) थाना क्षेत्र के ओर गांव का निवासी भगत प्रभु रजक और उसकी पत्नी भगतिन संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने ही बच्चे को अगवा कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. बच्चे की बलि चढ़ाने के बाद उसके शव को बोरे में बांध कर कूड़े के नीचे दफन कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार, गांव के ही जितेंद्र रवानी का छह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पिछले 12 अप्रैल से लापता था. उसकी मां ममता देवी ने काको थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले के खुलासे के लिए एसपी ने वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की थी. मामले के अनुसंधानकर्ता काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह और एसडीपीओ प्रभातभूषण श्रीवास्तव के साथ मामले का खुलासा किया. पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से सोमवार की रात शव को कूड़े के ढेर के नीचे से

बरामद किया.

खोजी कुत्ते को देखते ही उगल दिये सारे राज

जहानाबाद : पुलिस की गहन पूछताछ से राधेश्याम टूट गया. खोजी कुत्ता को देखते ही उसका बचा कुचा धैर्य भी पूरी तरह टूट गया. उसने बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकार की. उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के बांझपन को दूर करने के लिए और पुत्र जनने के लिए उक्त भगत-भक्तिन का सहारा लिया था.

और उसके कहने के अनुसार पड़ोसी जितेंद्र रवानी के पुत्र दीपक को अगवा कर उसे बलि स्वरूप घर में मार डाला. उसने कहा कि हत्या के बाद शव को बोरा में बंद कर घर के आंगन में रखे ईंट के पास छुपा दिया. रात में शव को कूड़े के ढेर के कोड़ कर उसमें गाड़ दिया था. कपड़े से शव की पहचान हुई. बाल्टी को भी बरामद किया गया है. जिसमें डुबों कर दीपक को मारा गया था.

चलाया जायेगा स्पीडी ट्रायल: इस कांड में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. एसपी ने बताया कि अभियुक्त राधेश्याम उसकी पत्नी सुषमा देवी ,झांड़-फूंक कर बलि चढवाने वाली महिला भक्तिन संगीता देवी और उसका पति प्रभु रजक को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें