जहानाबाद : 12 अप्रैल को स्कूल से आने के बाद मासूम दीपक अपने घर में स्कूल ड्रेस खोलने के बाद अपनी मां से दो रुपये लिया था और अपनी बहन पूजा उर्फ मुटरी के साथ टीवी देखने के लिए पड़ोसी राधेश्याम के घर में गया था. दीपक राधेश्याम और उसकी पत्नी सुषमा को चाचा-चाची कह कर बुलाता था.
योजना के मुताबिक दंपती अभियुक्तों ने उसकी बहन को चाउमिन लाने के भेज दिया और उसके निकलते ही झटपट भक्तिन ने साधना शुरू की. सिर मुंडन कर चावल छिड़का और भक्तिन के कथानानुसार बच्चे को पानी भरे बाल्टी में उलटा डूबो-डूबो कर मार दिया. तंत्र साधना के तहत 12 अप्रैल को हिंदी की परीक्षा तिथि मुकर्रर की गयी थी. घर में टीवी देखने दीपक को ही टारगेट किया.