पंस की बैठक. योजनाओंे के संचालन के तरीके से नाराज थे सदस्य
Advertisement
सदस्यांे ने िकया हंगामा
पंस की बैठक. योजनाओंे के संचालन के तरीके से नाराज थे सदस्य प्रमुख ने बीडीओ से सदस्यों पर कार्रवाई करने का किया आग्रह मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड सभागार में शनिवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी जब सदस्यों ने पंचायत में ली गयी योजना में मनमानी का […]
प्रमुख ने बीडीओ से सदस्यों पर कार्रवाई करने का किया आग्रह
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड सभागार में शनिवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी जब सदस्यों ने पंचायत में ली गयी योजना में मनमानी का आरोप लगा कर पहले तो बैठक का बहिष्कार कर दिया.बाद में सदस्यों को एहसास हुआ कि उपस्थित होने का तो बैठक की पुस्तिका में हस्ताक्षर कर दिया है. फिर क्या था.
बहिष्कार के बाद भी कुछ सदस्य बैठक में मौजूद थे. पहले तो उन्होंने बैठक में मौजूद सदस्यों को भी बाहर निकालना चाहा, लेकिन उसमें कामयाब होता न देख बहिष्कार कर रहे सदस्यों का, नेतृत्व कर रहे पोठही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह ने सभागार में रखी कुरसियां और स्टेबलाइजर समेत अन्य सामानों को तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान बैठक में मौजूद महिला सदस्यों के बीच अफरा-तफरी मच गयी .हालांकि,बैठक की अध्यक्षता कर रहीं प्रमुख गुड़िया कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने सदस्यों को शांत कराने का भरपूर प्रयास किया ,
मगर कोई उनको सुनने को तैयार नहीं था .
कुरसियां और अन्य सामान सदस्यों ने तोड़ डाले
सदस्यों का आरोप
बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकले प्रखंड के कुछ मुखियाओं व पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि बैठक के संचालन के तरीके से नाराज होकर हम लोगों ने बैठक का बहिष्कार किया, जिसमें मुखिया जयप्रकाश पासवान,अशोक कुमार, सद्गुरु प्रसाद,अवधेश पासवान, अजीत चौधरी, नागा राम, सालसा देवी, मदन कुमार, धर्मेंद्र मांझी व रूबी देवी के अलावा अरविंद सिंह और अरुण साव समेत कुल 15 मुखिया व समिति सदस्य शामिल हैं.
प्रमुख कार्रवाई पर अड़ीं
प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी ने सदस्यों के व्यवहार से काफी मर्माहत थीं .उन्होंने बीडीओ को शिकायत पत्र देकर आग्रह किया है कि बैठक का कुछ सदस्यों ने बहिष्कार किया यह उनका संवैधानिक हक है. कुछ मुद्दों पर सहमति या असहमति दायरे में रह कर जता सकते थे, लेकिन उनके द्वारा जो तरीका अपनाया गया वह बिल्कुल असंवैधानिक एवं गैर जिम्मेराना है .बीडीओ से उन्होंने आग्रह किया है कि इसके नेतृत्वकर्ता पसं सदस्य अरविंद सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये ताकि आगे घटना की पुनरावृत्ति न हो.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि पिछले बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी सदस्यों को दो-दो योजनाएं दी गयी थीं. इसके बावजूद सदस्यों ने शनिवार की बैठक में अकारण हंगामा के साथ-साथ तोड़-फोड़ किया. उन्होंने प्रमुख द्वारा दिये गये पत्र के संबंध में बताया कि उनका पत्र िमला है.
इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया .उनका निर्देश प्राप्त होते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement