जहानाबाद : कलेर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड कलेर से करीब छह क्विंटल गांजा बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. इसका बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपया बताया जाता है. इस संबंध में कलेर पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान कलेर स्थित स्टेट बैंक के सामने ट्रक डब्ल्यू बी 57ए-2358 खड़ी मिला. पुलिस को जब इस पर संदेह हुआ, तो गाड़ी की जांच शुरू की गयी. पर कुछ नहीं मिला. गाड़ी बिल्कुल खाली थी, लेकिन जब बारीकी से जांच की गयी, तो गाड़ी के बॉडी में बॉक्स बने हुए थे. जब बाॅक्स को खोला गया, तो पुलिस अवाक रह गयी, क्योंकि इसमें गांजा भरा था.
वह भी एक-दो किलो नहीं बल्कि क्विंटल में. पुलिस गाड़ी को थाने लायी और गांजा निकाल कर वजन किया गया, तो कुल छह क्विंटल पांच किलो गांजा पाया गया. पुलिस के अनुसार जिस तरह से गांजे की तस्करी की जा रही है, उससे यह लगता है कि बहुत बड़ा गैंग है, जो इस तरह गांजे का व्यवसाय करता है. फिलहाल कलेर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.