पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन ले गये महिला को
Advertisement
टॉउन हॉल के पास गश खाकर गिरी महिला
पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन ले गये महिला को जहानाबाद : भीषण गरमी के कारण एक छठव्रती महिला सोमवार को शहर के नगर भवन के समीप गश खाकर बेहोश हो गयी. वह सड़क पर बेसुध पड़ी हुयी थी. नगर थाने की पुलिस और कुछ अन्य राहगीरों ने महिला को सहारा देकर उठाया. उसके चेहरे […]
जहानाबाद : भीषण गरमी के कारण एक छठव्रती महिला सोमवार को शहर के नगर भवन के समीप गश खाकर बेहोश हो गयी. वह सड़क पर बेसुध पड़ी हुयी थी. नगर थाने की पुलिस और कुछ अन्य राहगीरों ने महिला को सहारा देकर उठाया. उसके चेहरे पर पानी के छिड़काव किये गये .होश में आने पर महिला ने अपना नाम नीतू कुमारी बताया वह नालंदा जिला के तेलहाड़ा की निवासी है .जिसका मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के भैख गांव में ससुराल है. उक्त महिला छठ व्रत के समापन के बाद
भैख गांव जाने के लिए नगर भवन के पास से गुजर रही थी. अचानक वह बेहोश हो गयी .महिला पुलिस कर्मियों ने उसे सहारा देते हुए नगर थाने में ले गयी .थोड़ी देर के बाद उसकी हालत सामान्य हुई .उनका इलाज कराया गया .इस संबंध में नगर थाने के द्वारा वाणावर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी और परिजनों को सूचित किया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement