गंगा-दामोदर ट्रेन से 180 पाउच देसी शराब जब्त
Advertisement
झारखंड के रातू रोड से लायी गयी थी शराब की खेप
गंगा-दामोदर ट्रेन से 180 पाउच देसी शराब जब्त जहानाबाद : गुप्त सूचना पाकर जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने शनिवार को भोर में झारखंड से आने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से 180 पाउच देसी दारू जब्त की है. दो-दो सौ एमएल के पाउच में पैक शराब काले रंग के एक बैग में भरी थी. बताया […]
जहानाबाद : गुप्त सूचना पाकर जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने शनिवार को भोर में झारखंड से आने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से 180 पाउच देसी दारू जब्त की है. दो-दो सौ एमएल के पाउच में पैक शराब काले रंग के एक बैग में भरी थी. बताया गया है कि रेल थानाध्यक्ष शकुंतला किश्कू को सूचना मिली थी कि उक्त एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ धंधेबाज शराब ले जा रहे हैं.
त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल थाने की पुलिस ने प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर चौकसी बढ़ा दी और ट्रेन के आते ही बताये गये एक जनरल बोगी में सर्च अभियान शुरू किया. पुलिस ने एक सीट के नीचे काले रंग का एक बैग लावारिस हालत में पाया. किसी ने उस पर दावेदारी नहीं जतायी. बैग को जब्त कर रेल थाने में लाया गया. उसमें 180 पाउच झारखंड निर्मित देसी शराब भरी थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement