एसपी ने किया स्कूल का उद्घाटन
Advertisement
चर्च में खुली क्रेन स्कूल की शाखा
एसपी ने किया स्कूल का उद्घाटन जहानाबाद नगर : जिले के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कैथलिक चर्च परिसर में क्रेन स्कूल की शाखा खुली. इस विद्यालय में वर्ग पांच तक की पढ़ाई होगी. स्कूल का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार व जिप अध्यक्षा आभा रानी ने संयुक्त रूप से किया. […]
जहानाबाद नगर : जिले के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कैथलिक चर्च परिसर में क्रेन स्कूल की शाखा खुली. इस विद्यालय में वर्ग पांच तक की पढ़ाई होगी. स्कूल का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार व जिप अध्यक्षा आभा रानी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि क्रेन स्कूल की शाखा खुलने से जिले के छात्र-छात्राओं को अब अच्छी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उन्हें यहीं अच्छी शिक्षा मिलने लगेगा.
उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना शिक्षकों का दायित्व है बच्चे देश के भविष्य हैं ऐसे में उन्हें जैसी शिक्षा मिलेगी उनका भविष्य वैसा ही होगा. इस अवसर पर जिप अध्यक्षा ने कहा कि जिले में ऐसे विद्यालय की आवश्यकता है जहां बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिले. उन्होंने विद्यालय में अनुशासन एवं अच्छी शिक्षा प्रदान करने को कहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्रेन स्कूल गया के प्राचार्य ने कहा कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. गया में भी उनका विद्यालय काफी बेहतर शिक्षा बच्चों को प्रदान कर रही है. यहां भी अभिभावकों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. इस अवसर पर चर्च के फादर के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement