जहानाबाद नगर : राशन कार्डधारियों के डाटा के साथ आधार को जोड़ने के कार्य में हो रहे विलंब को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने विकास मित्रों के साथ बैठक की. विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एसडीओ ने विकासमित्रों को तीन दिनों के अंदर शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का आधार उनके डाटा के साथ जोड़ने का निर्देश दिया.
इस कार्य में लापरवाही बरतनेवालों पर कार्रवाई करने की बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिन कार्डधारियों का आधार उनके डाटा के साथ नहीं जोड़ा जायेगा. वैसे राशन कार्डधारियों के लिए अप्रैल माह से केंद्र सरकार द्वारा राशन की आपूर्ति नहीं की जायेगी. ऐसे में विकासमित्र इस कार्य को प्रमुखता के आधार पर पूरा करें. एसडीओ ने बताया कि जिले के घोसी प्रखंड में शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का डाटा के साथ आधार संख्या जोड़ दिया गया है. अन्य प्रखंडों में यह कार्य शीघ्र ही पूरा कराया जायेगा.