जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाये रखने एवं फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र से 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दो स्थानों से पांच लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया .
प्राप्त खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से एक, घोसी थाना क्षेत्र से पांच, पाली से दो, शकुराबाद से एक, परसविगहा से पांच, काको से दो, ओकरी ओपी से दो, विशुनगंज ओपी से दो और कड़ौना ओपी से एक वारंटी की गिरफ्तारी हुई है. बताया गया है कि घोसी क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों में दो मारपीट के मामले के आरोपित हैं जबकि तीन लोगों के विरुद्ध कुर्की जब्ती के लिए वारंट निर्गत था. उधर परसविगहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार भूरा यादव समेत पांच आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
काको के जहरविगहा से रंजू मांझी को तीन लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है. वह पाइविगहा का निवासी है जो जहरविगहा स्थित अपने ससुराल में आया हुआ था. विशुनगंज ओपी की पुलिस ने कन्हैया विगहा गांव में छापेमारी कर शंभु यादव नामक व्यक्ति को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.