14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई बड़ा दान नहीं

11 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान जहानाबाद नगर : शहरी क्षेत्र के एरकी स्थित मदरसा इस्लामिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के तत्वावधान में मदरसा इस्लामिया के नकीब आलम उर्फ दानीश व प्रो अकील साहब के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. […]

11 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

जहानाबाद नगर : शहरी क्षेत्र के एरकी स्थित मदरसा इस्लामिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के तत्वावधान में मदरसा इस्लामिया के नकीब आलम उर्फ दानीश व प्रो अकील साहब के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डाॅ ब्रज कुमार ने रक्तदान के संबंध में लोगों को जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं है. रक्तदान जीवनदान के समान है.
रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे कई लाभ हैं. रक्तदान से पूर्व रक्तदाता को पांच प्रकार की जांच किया जाता है जिससे उसे पता चलता है कि उसे कोई बीमारी तो नहीं है. स्वैच्छिक रक्तदान में नुसरत फातमा, सुफिया अरशद, हाफिज सहवाज आलम, मौलाना ज्याउर रहमान, मो आदिल अहमद, सफिक मोहस्सीफ, सलमान मलिक,
मो जफर अहमद, मो चांद, मो सुजाद आलम, मो सदाब शामिल हैं. इस अवसर पर ब्लड बैंक के प्रयोगशाला प्रबंधक रमेश चंद्र सिंह, दीपक कुमार, अलका रानी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें