जहानाबाद,नगर : जिले के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यालय में रविवार को रालोसपा एवं अखिल भारतीय महात्मा फुले परिषद की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि जयंती में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद की मुख्य भूमिका होगी. जयंती समारोह के उद्घाटन कर्ता पार्टी के सुप्रिमों सह अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के मुख्य संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा होंगे.
बैठक में आगामी 03 अप्रैल को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति पर विचार किया गया. सर्वसम्मति से ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी गठन के साथ-साथ आयोजित कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पार्टी ने योगेंद्र प्रसाद सिंह को जिला संयोजक बनाया है एवं गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करने की बात कही गयी है.