11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्ण माहौल में मना रंगोत्सव

पर्व पर सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम, नहीं हुई कोई अप्रिय घटना जहानाबाद (नगर) : जिले में रंगों का त्योहार रंगोत्सव आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. रंगों के त्योहार के मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. वहीं, ढोलक की थाप पर देर […]

पर्व पर सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम, नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
जहानाबाद (नगर) : जिले में रंगों का त्योहार रंगोत्सव आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. रंगों के त्योहार के मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.
वहीं, ढोलक की थाप पर देर रात तक होली गीत गूंजते रहे. इस दौरान लोगों को होली गीत पर झूमते देखा गया. इससे पूर्व रविवार को शाम ढलते ही होलिका दहन किया गया. इस दौरान शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों ने अपनी बुराइयों, द्वेष, कटुता आदि को होलिका के रूप में जलाया. पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. जिले के वरीय अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गये.
फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जानेवाला रंगों का त्योहार दो दिनो तक मनाया गया. इस पर्व के प्रथम दिन होलिका जलायी गयी, दूसरे दिन रंगोत्सव मनाया गया. रविवार की शाम लोगों ने अपने-अपने घरों से निकल शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होलिका जलायी. इस दौरान लोगों द्वारा होली गीत भी गाये गये. होलिका दहन को लेकर वसंत पंचमी के दिन से ही लकड़ी इकट्ठा की जा रही थी. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य कई स्थानों पर लोगों द्वारा लकड़ी एवं अन्य जलावन इकट्ठा किया जा रहा था. रविवार की शाम आठ बजते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन किया गया. होलिका दहन के संबंध में कई पौराणिक कथाएं भी लोगों द्वारा कही गयीं. होलिका दहन के उपरांत घंटों लोग होली गीत पर झूमते रहे. होलिका दहन के बाद दर्जनों उत्साही युवाओं द्वारा लुकवारी भांज लोगों को होलिका दहन के बारे में बताया गया. वहीं सोमवार की सुबह से ही रंगोत्सव आरंभ हो गया.
दोपहर बाद लोग नये वस्त्र में सज कर ढोल बजा कर होली गाते हुए और घर-घर कर लोगों को रंग लगाया. होली का त्योहार पर लोग आपसी कटुता को भूल गले लगाया तथा दोस्त बन कर एक -दूसरे को होली की बधाई दी. इस दौरान मुंह मीठा भी कराया गया. होली के मौके पर बच्चे, बूढ़े व जवान सभी पर होली की उमंग सिर चढ़ कर बोल रही थी. सभी रंग-गुलाल से सराबोर नजर आये. सबसे अधिक उत्साहित नन्हे बच्चे दिख रहे थे. वहीं, नयी-नवेली दुल्हन भी अबीर-गुलाल लगाने से पीछे नहीं रहीं. होली के दिन रात भर होली गीत गाये गये.
मटका तोड़ने में व्यस्त दिखी गोविंदा की टोली : मंगलवार को रंगोत्सव के दूसरे दिन मटका तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झुमटा के मौके पर शहर के कई प्रमुख चौराहों पर मटका फोड़ने के लिए गोविंदा की टोली एकत्रित थी. इन गोविंदा में लकड़ियां भी पीछे नहीं थीं. शहर के अस्पताल मोड़, मलहचक मोड़, काको मोड़, उंटा मोड़ सहित अन्य कई स्थानों पर सुबह से ही झुमटा का आयोजन होने लगा था. बड़े-बड़े बरतन में रंग घोले जा रहे थे.
वहीं युवाओं के उत्साह को देखते हुए 20 से 25 मीटर की ऊंचाई पर मटके को बांधा गया. दोपहर बाद मटका फोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ. डीजे के कानफाड़ू होली गीत के बीच रंगों की बौछार के साथ गोविंदा की टोली मटका फोड़ने में जुट गयी. हालांकि ऊंचाई पर मटका बांधे होने के कारण गोविंदा को घंटों अथक प्रयास करना पड़ा. इस बीच कई बार गोविंदा द्वारा बनाया गया पिरामिड धराशायी हो गया. विभिन्न चौराहों पर घंटों प्रयास के बाद मटका फोड़ने में उन्हें सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें