29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में 6128 मतदाता डालेंगे वोट

तैयारी पूरी, बनाये गये 10 मतदान केंद्र मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए रहेगा आवश्यक इंतजाम जहानाबाद नगर : बिहार विधान परिषद के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन प्रतिनिधि के लिए मतदान गुरुवार को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतदाता अपना वोट डाल पायेंगे. विधान परिषद चुनाव को स्वच्छ एवं […]

तैयारी पूरी, बनाये गये 10 मतदान केंद्र
मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए रहेगा आवश्यक इंतजाम
जहानाबाद नगर : बिहार विधान परिषद के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन प्रतिनिधि के लिए मतदान गुरुवार को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतदाता अपना वोट डाल पायेंगे.
विधान परिषद चुनाव को स्वच्छ एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. जिले में गया स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए 10 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 6128 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. स्नातक निर्वाचन के लिए बनाये गये 10 मतदान केंद्रों में 8 मुख्य मतदान केंद्र तथा 2 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जिला मुख्यालय के नगर परिषद कार्यालय में 2 मतदान केंद्र बनाया गया है जबकि मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय में 2 मतदान केंद्र बनाया गया है. अन्य सभी मतदान केंद्र सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाया गया है.
वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के अलावे सभी प्रखंड मुख्यालय के अंचलाधिकारी कक्ष में मतदान केंद्र बनाया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है.
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे. जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नगर परिषद क्षेत्र के 1242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही सदर प्रखंड के 698, रतनी प्रखंड के 831, काको प्रखंड के 679, मखदुमपुर प्रखंड एवं नगर पंचायत के 1520, मोदनगंज प्रखंड के 442, घोसी प्रखंड के 382, हुलासगंज प्रखंड के 334 मतदाता वोट डालेंगे. वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए नगर परिषद क्षेत्र के 194, सदर प्रखंड के 105, रतनी प्रखंड के 70, काको प्रखंड के 61, मखदुमपुर प्रखंड के 173, मोदनगंज प्रखंड के 77, घोसी प्रखंड के 122, हुलासगंज प्रखंड के 69 मतदाता वोट डालेंगे.
डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश :विधान परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने को लेकर चुनाव कार्य में लगाये गये सभी अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया.
अब्दूलवारी नगर भवन में अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि विधान परिषद चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होगा. इसके लिए सभी अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहें तथा आवश्यक कागजात रहने पर ही मतदाता को वोट डालने दें.
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 तरह के कागजातों को मान्य किया गया है. उन कागजात की जांच के बाद ही मतदाता वोट डाल पायेंगे. विधान परिषद चुनाव के दौरान किसी भी तरह का अशांति न फैले इस पर विशेष ध्यान रखें. विशेष रूप से गश्ती दंडाधिकारी मतदान के उपरांत बैलेट बॉक्स को सुरक्षित गया कॉलेज गया स्थित मतगणना केंद्र तक पहुंचाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें