Advertisement
अंडरग्राउंड केबल में लगी आग
दोपहर दो बजे के बाद शहर के कई मुहल्लों की बिजली हुइ गुल जहानाबाद नगर : शहर के एरकी ग्रीड में लगे पावर ट्रांसफार्मर से निकली अंडरग्राउंड केबल में आग लग जाने के कारण केबिल पूरी तरह जल कर नष्ट हो गयी. हालांकि पावर ट्रांसफार्मर जलने से बच गया, लेकिन अंडरग्राउंड केबल जल जाने के […]
दोपहर दो बजे के बाद शहर के कई मुहल्लों की बिजली हुइ गुल
जहानाबाद नगर : शहर के एरकी ग्रीड में लगे पावर ट्रांसफार्मर से निकली अंडरग्राउंड केबल में आग लग जाने के कारण केबिल पूरी तरह जल कर नष्ट हो गयी. हालांकि पावर ट्रांसफार्मर जलने से बच गया, लेकिन अंडरग्राउंड केबल जल जाने के कारण शहर के कई मुहल्लों की बिजली दोपहर दो बजे के बाद गुल हो गयी जो समाचार प्रेषण तक गुल थी. बताया जाता है कि एरकी गांव के समीप बिजली के अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट के कारण आग लग गयी. जो बढ़ते-बढ़ते पावर ट्रांसफार्मर तक पहुंच गयी.
हालांकि बिजली कर्मियों ने आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि पावर ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव होने के कारण भी तेल अंडरग्राउंड केबल तक पहुंचा गयी थी. जिसके कारण भी आग लगने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है. हालांकि आग लगने के मामले की जांच करने के लिए गया से बिजली विभाग की टीम पहुंची हुई है तथा अंडरग्राउंड केबल में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आमोल कुमार ने बताया कि बिजलीके अंडरग्राउंड केबिल में आग लगने से काफी क्षति हुई है. इस मामले की जांच गया से आयी टीम द्वारा किया जा रहा है.
जांच के उपरांत ही यह पता चल पायेगा कि आखिर आग कैसे लगी. उन्होंने बताया कि केबल में आग लगने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित है. विभाग बिजली की आपूर्ति सामान्य करने में जुटी हुई है. हालांकि इसमें अभी समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement