29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नीर निर्मल प्रोजेक्ट में जहानाबाद िजला शामिल

जहानाबाद : राज्य सरकार की अनुशंसा पर वर्ल्ड बैंक ने जहानाबाद जिले को नीर निर्मल प्रोजेक्ट में शामिल किया है. जिले को ऐसी उपलब्धि मिली सूबे के पीएचइडी मंत्री और घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के प्रयास से. अब जहानाबाद के गांवों में उच्च क्षमता के एकल और बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं […]

जहानाबाद : राज्य सरकार की अनुशंसा पर वर्ल्ड बैंक ने जहानाबाद जिले को नीर निर्मल प्रोजेक्ट में शामिल किया है. जिले को ऐसी उपलब्धि मिली सूबे के पीएचइडी मंत्री और घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के प्रयास से. अब जहानाबाद के गांवों में उच्च क्षमता के एकल और बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण हो सकेगा. लोगों को तेजी से शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया होगी. द्वितीय फेज में चयन के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा वर्ल्ड बैंक को पिछले माह प्रस्ताव भेजा गया था. विभागीय मंत्री के निर्देश पर विभाग के प्रधान सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने पिछले दिनों नयी दिल्ली में बैंक के निदेशक के साथ बैठक की थी, जिसके बाद वर्ल्ड बैंक ने जहानाबाद जिले को अपनी कार्ययोजना में शामिल करने की स्वीकृति देकर अधिसूचना जारी की है. मंत्री ने बताया कि जहानाबाद को पीएचइडी से मिलनेवाली योजना मद की राशि के

अतिरिक्त द्वितीय फेज में करीब दो सौ करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी, जिससे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उच्च क्षमता की जलापूर्ति योजनाएं क्रियान्वित की जायेंगी. जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन, राजद जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी के अलावा जयप्रकाश चंद्रवंशी, दिलीप कुशवाहा, अलाउद्दीन राईन, चंद्रिका सिंह दांगी, अरसद इमाम, नंदकिशोर यादव, अशोक यादव एवं प्रभावती मांझी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री श्री वर्मा को बधाई दी है. विदित हो कि इसके पूर्व बिहार के 10 जिले पटना, नालंदा, नवादा, बांका, मुंगेर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सारण और पश्चिमी चंपारण ही वर्ल्ड बैंक में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें