11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को नहीं मिल रहा लाभ

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड स्थित अमथुआ में बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन का सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. कामगारों के हित में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता सुधीर चौधरी ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामगार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष गिरानी साव ने कहा कि सरकार के उदासीनता के कारण कल्याणकारी योजना का […]

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड स्थित अमथुआ में बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन का सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. कामगारों के हित में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता सुधीर चौधरी ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामगार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष गिरानी साव ने कहा कि सरकार के उदासीनता के कारण कल्याणकारी योजना का लाभ मजदूरों तक नहीं पहुंचता है.कल्याणकारी योजना में बिचौलियों का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लचर व्यवस्था के वजह से जिले के मजदूरों का निबंधन नहीं हो पा रहा है. निबंधन नहीं होने के कारण पिछले एक वर्ष से मजदूरों का अनुदान राशि नहीं मिल पायी है.

अनुदान राशि के लिए मजदूर कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. कामगार यूनियन के जिला मंत्री भुनेश्वर प्रसाद ने कहा कि देश में सत्ताधारी दल मेहनत कश और गरीब लोगों को अपना हित साधने के लिए लोक-लुभावने घोषणा किया करते हैं. मजदूरों के लिए कारगर कानून नहीं रहने से गरीबों को हक व अधिकार से वंचित रहना पड़ रहा है. रामप्रसाद पासवान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों वर्ग की सत्ता नहीं रहने के कारण आज कामगार हासिये पर है. मजदूर रोजगार के लिए दर -दर की ठोकरें खा रहे हैं. सरकार ने मजदूरों को 100 दिन काम देने की घोषणा की है लेकिन गारंटी के बावजूद बने कानून का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. भूमिहिनों को घर बनाने के लिए आज तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया. राशन-केरोसिन के लाभ से सैकड़ों गरीब वंचित हैं. वक्ताओं ने सम्मेलन में मजदूरों के मान-सम्मान व अधिकार के लिए एकजुट हो संघर्ष करने का आह्वान किया है. सम्मेलन को राजाराम चौधरी, अकबर इमाम, धुरी पासवान, कंचन देवी, रिंकु देवी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें