11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

जहानाबाद : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार की शाम शिक्षकों ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस स्टेशन परिसर से निकाला गया जो शहर भ्रमण करते हुए अस्पताल मोड़ पहुंचा. इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष शंभु कुमार ने किया. जुलूस के समापन पर संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण […]

जहानाबाद : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार की शाम शिक्षकों ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस स्टेशन परिसर से निकाला गया जो शहर भ्रमण करते हुए अस्पताल मोड़ पहुंचा. इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष शंभु कुमार ने किया. जुलूस के समापन पर संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. उनके कुशल कार्यों से ही छात्र-छात्राओं का भविष्य संवर रहा है. विद्यालय का सही ढंग से संचालन हो रहा है.
स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार उदासीन रवैये से शिक्षक और शिक्षा दलदल में फंसते जा रहे हैं. शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने में सरकार गंभीर नहीं है. दो साल बीतने के बावजूद भी सेवा शर्त का निर्धारण नहीं किया गया है. परिणामस्वरूप शिक्षकों को प्रोन्नति एवं स्थानांतरण आदि लाभों से वंचित होना पड़ रहा है.
इन सभी स्थितियों के कारण सरकार के प्रति रोष है. संघ ने मांग करते हुए कहा है कि समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाये. यदि सरकार यथाशीघ्र मांग पूरी नहीं करेगी तो संघ के तत्वावधान में शिक्षक 27 फरवरी से विधान सभा का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. मशाल जुलूस में अखिलेश कुमार राम प्रसाद कुमार सहित कई शिक्षक नेता शामिल थे. उधर अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय स्थित सभागार में बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघजिला इकाई के तत्वावधान में बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रो संजीव कुमार ने की.
बैठक में शिक्षकों का सेवा सामंजन, समान काम का समान वेतन देने तथा पिछले छ: वर्षों का बकाया एकमुश्त अनुदान को लेकर 27 फरवरी को विधान सभा के समक्ष आयोजित महाधरना में शामिल होने का निर्णय लिया गया. संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बैठक में डाॅ शंभुनाथ सिंह, डाॅ ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य चंद्रभूषण शर्मा, अमरेंद्र मंडल, प्रो श्रवण कुमार, प्रो शिवकुमार सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें