29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित

इंटर परीक्षा. दूसरे दिन तीन वीक्षकों पर कार्रवाई, तीन से मांगा गया स्पष्टीकरण जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को कदाचार में लिप्त 20 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया, वहीं तीन वीक्षकों पर भी कार्रवाई की गयी, जबकि तीन अन्य वीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा […]

इंटर परीक्षा. दूसरे दिन तीन वीक्षकों पर कार्रवाई, तीन से मांगा गया स्पष्टीकरण

जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को कदाचार में लिप्त 20 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया, वहीं तीन वीक्षकों पर भी कार्रवाई की गयी, जबकि तीन अन्य वीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दूसरे दिन प्रथम पाली में 5760 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, द्वितीय पाली में मात्र तीन केंद्रों पर परीक्षा हुई, जिसमें 42 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दो अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में एसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से आठ
परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पकड़ा गया, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. वहीं राज्य संपोषित बालिक इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से सात, गांधी स्मारक इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से चार तथा गौतम बुद्ध परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इंटर परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा किये गये व्यापक इंतजाम के बावजूद लगाम लगता नहीं दिख रहा है. इसके कारण प्रतिदिन परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं.
हालांकि प्रशासन द्वारा परीक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. वहीं, केंद्र के अंदर भी समय-समय पर परीक्षार्थियों की तलाशी हो रही है. 25 परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए एक वीक्षक को लगाया गया है. इसके बाद भी कदाचार करते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं. कदाचार के कारण प्रशासन द्वारा राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर वीक्षण कार्य में
लगे तीन वीक्षकों पर कार्रवाई की गयी, वहीं तीन अन्य से स्पष्टीकरण पूछा गया है. हालांकि परीक्षा के दौरान एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश देते देखे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें