Advertisement
दवा काउंटर की छत गिरी
राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखा गया है : सीएस जहानाबाद (सदर) : सदर अस्पताल का जर्जर भवन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खतरनाक बन गया है. अस्पताल का भवन इतना जर्जर हो गया है कि छत टूट कर गिरती रहती है. मंगलवार की शाम में भी दवा काउंटर की छत अचानक टूट कर गिर गयी. जिस समय […]
राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखा गया है : सीएस
जहानाबाद (सदर) : सदर अस्पताल का जर्जर भवन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खतरनाक बन गया है. अस्पताल का भवन इतना जर्जर हो गया है कि छत टूट कर गिरती रहती है. मंगलवार की शाम में भी दवा काउंटर की छत अचानक टूट कर गिर गयी. जिस समय छत गिरा उस समय काउंटर पर स्वास्थ्यकर्मी प्रेमजीत कुमार दवा बांट रहे थे. यह महज संयोग था कि छत टूट कर उसके शरीर पर नहीं गिरी.
कर्मी ने भाग कर अपनी जान बचायी. छत गिरने के बाद स्वास्थ्यकर्मी काफी नर्वस हो गये थे. सदर अस्पताल में छत टूट कर गिरने की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई बार छत टूट कर गिर चुकी है. हर बार स्वास्थ्यकर्मी एवं मरीज बाल-बाल बच जा रहे हैं. भवन निर्माण विभाग ने सदर अस्पताल के भवन को पूर्व में ही जर्जर घोषित किया था. बावजूद इसके जर्जर भवन में ही अस्पताल एवं कार्यालय का संचालन हो रहा है. कर्मियों में हर समय दहशत का माहौल बना रहता है.
वहीं, अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीज भी जर्जर भवन को देख डरे-सहमे रहते हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने बताया कि जर्जर भवन के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखा गया है. अभी तक नये भवन निर्माण के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है. फिलहाल जर्जर भवन की मरम्मत करा कर व्यवस्था को बनाये रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement