जहानाबाद : विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, फरार अभियुक्तों एवं वारंटियों को पकड़ने एवं कुर्की जब्ती के मामलों की तामील करने के लिए एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर रविवार की रात विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. एस ड्राइव में विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र से कुर्की जब्ती के वारंटी समेत 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्राप्त खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से 4, मखदुमपुर से 02, काको से 03, शकुराबाद से 01, परसविगहा से 02, पाली से 02, कड़ौना ओपी
से 04, भेलावर ओपी से 02, ओकरी ओपी से 04 और विशुनगंज ओपी से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. बताया गया है कि फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. खबर के अनुसार विशुनगंज ओपी क्षेत्र के पचवई गांव के निवासी चुन्ना विंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके विरुद्ध एक अापराधिक मामले में वारंट निर्गत था और कुर्की जब्ती करने के आदेश दिये गये थे. एस ड्राइव के तहत पुलिस जब उसके घर पर गयी तो वह उसी दौरान पकड़ा गया.