बाढ़ : बाढ़ प्रखंड की भेटगांव ग्राम पंचायत की मुखिया विमला देवी पर उसके घर में घुस कर अपराधी ने गोली चलायी, लेकिन मिसफायर हो जाने की वजह से मुखिया की जान बच गयी. घटना मंगलवार की रात की है. इस संबंध में मुखिया के बयान पर आरोपित हमलावर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया .
मुखिया ने पुलिस को दिये गये बयान में घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि जब वह अपने घर में बैठी हुई थीं उसी दौरान जोगेंद्र यादव का पुत्र सोनू गाली देते हुए आ धमका और उन पर जान मारने की नीयत से गोली चलायी, मगर मिसफायर हो जाने के बाद मौके पर मौजूद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मुखिया के अनुसार पूर्व में भी आरोपित ने उनसे रंगदारी में रुपये की मांग की थी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआइआर दर्ज करने के बाद आरोपित सोनू को जानलेवा हमला करने एवं आर्म्स एक्ट में न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है