13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पग-पग पर सुरक्षा का था कड़ा इंतजाम

घरों की छतों से भी पुलिस के जवान कड़ी नजर जमाये हुए थे जहानाबाद : सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किये गये थे. एनएच 83 से ही धरनई गांव की चारों तरफ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पग-पग पर पुलिस का पहरा था. डीएम और एसपी घूम-घूम […]

घरों की छतों से भी पुलिस के जवान कड़ी नजर जमाये हुए थे

जहानाबाद : सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किये गये थे. एनएच 83 से ही धरनई गांव की चारों तरफ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पग-पग पर पुलिस का पहरा था. डीएम और एसपी घूम-घूम कर खुद सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. सभा स्थल, हेलीपैड समेत धरनई गांव की सभी गलियों एवं टोलों में महिला और पुरुष जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था. घरों की छतों से भी पुलिस के जवान कड़ी नजर जमाये हुए थे. गांव के चारों तरफ बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग की गयी थी. वहीं वरीय अधिकारी पल-पल सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटिरिंग कर रहे थे.
एएसपी संजय कुमार सिंह माइक से प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सजग रहने का निर्देश देते रहे. एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी सुरक्षा-व्यवस्था का लगातार जायजा लेते दिखे. एसएसबी के जवानों को धरनई गढ़ के अलावा खेत-खलिहानों तक ड्यूटी पर लगाया गया था. मुख्य सड़क एनएच 83 से अधिकारियों की गाड़ियों के अलावा अन्य किसी दूसरे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें