जहानाबाद : जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के टेहटा-सुमेरा पथ में धीरा विगहा गांव के समीप मंगलवार शाम एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार मजदूर विवेक कुमार (18वर्ष) की मौत हो गयी. मृत मजदूर इमलिया गांव का निवासी था. पिछले वर्ष ही उसकी शादी हुई थी. दुर्घटना के संबंध में बताया गया है कि ईंट उतारने के बाद ट्रैक्टर तेज रफ्तार में जा रहा था अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और धीरा विगहा काली मंदिर के सामने ट्रैक्टर पलट गया. जिस पर सवार मजदूर विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने इमलिया गांव के समीप शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम के दौरान लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर टेहटा ओपी के प्रभारी ज्योति बसु जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को नियमानुसार मुआवजा देने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इस संबंध में टेहटा ओपी में एक मामला दर्ज किया गया है.