एकजुटता के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने उठायी आवाज
Advertisement
लंबित वेतन को ले प्रभारियों को घेरा
एकजुटता के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने उठायी आवाज जिले के हर पीएचसी में कर्मियों ने किया आंदोलन बिहारशरीफ : लंबित वेतन व मानदेय समेत कई मांगों को लेकर जिलेभर के स्वास्थ्य कर्मियों ने आंदोलन किया. कर्मियों ने पीएचसी के प्रभारियों का घेराव किया. पीएचसी स्तर पर कर्मियों ने मंगलवार को एकजुटता के साथ अपनी मांगों के […]
जिले के हर पीएचसी में कर्मियों ने किया आंदोलन
बिहारशरीफ : लंबित वेतन व मानदेय समेत कई मांगों को लेकर जिलेभर के स्वास्थ्य कर्मियों ने आंदोलन किया. कर्मियों ने पीएचसी के प्रभारियों का घेराव किया. पीएचसी स्तर पर कर्मियों ने मंगलवार को एकजुटता के साथ अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद की. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर संघ की जिला इकाई की ओर से कर्मियों ने जिले के हर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के धरना-प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री ने स्थानीय सदर अस्पताल परिसर स्थित संचालित पीएचसी के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कहा कि राज्य कार्यकारिणी के निर्णयानुसार यह आंदोलन शुरू किया गया है.
जिला स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के लंबित वेतन भुगतान दिशा में ठोस कदम उठाये. कर्मी लोग अपने -अपने पदस्थापित स्वास्थ्य संस्थानों में नियमित रूप से काम करने में लगे हैं. बावजूद इन कर्मचारियों को नियमित रूप से मानदेय, वेतन व प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. लिहाजा कर्मियों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अनुरोध किया कि लंबित वेतन भुगतान की दिशा में पहल करें.
जिला मंत्री श्री कुमार ने कहा कि अगले चरण में फरवरी माह में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा. संघ के मो नदीम ने कहा कि कर्मियों को समान काम के बदले समान रूप से वेतन देने की दिशा में विभाग पहल करे. इस अवसर पर अशोक सिंह, सरोज कुमारी, उषा किरण, पिंकू कुमारी, चमेली कुमारी, प्रतिमा कुमारी, चंचला कुमारी, रेणु कुमारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement