जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा- लोगों के उत्साह से सरकार को मिला बल
Advertisement
कामयाब रही शराबबंदी की मुहिम: प्रभारी मंत्री
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा- लोगों के उत्साह से सरकार को मिला बल जहानाबाद : मानव शृंखला अभियान में सहभागी बने जिले के प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों के उत्साह से सरकार को नशामुक्त प्रदेश बनाने में बल मिला है. स्थानीय अरवल मोड़ पर महागंठबंधन के नेताओं […]
जहानाबाद : मानव शृंखला अभियान में सहभागी बने जिले के प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों के उत्साह से सरकार को नशामुक्त प्रदेश बनाने में बल मिला है. स्थानीय अरवल मोड़ पर महागंठबंधन के नेताओं के साथ मानव शृंखला में शामिल मंत्री ने कहा कि लोग स्वत: मानव शृंखला में शामिल हुए हैं. शृंखला की सफलता ने यह बता दिया है कि समाज अब पूर्णत: नशामुक्त होने वाला है. अब नशेड़ियों के समाज में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान के तहत सरकार द्वारा सिर्फ लोगों से आह्वान किया गया था कि वे विश्व को यह बाते दें कि नशामुक्ति के लिए समाज अंगड़ाई ले रही है.
शृंखला में शामिल होकर लोगों ने नशामुक्ति अभियान पर अपनी मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि समाज का चहुंमुखी विकास तभी संभव है जब समाज में सद्भाव,आपसी प्रेम व भाइचारा कायम रहे. इसके लिए जरूरी है कि समाज को नशामुक्त एवं स्वस्थ्य बनाया जाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की पीड़ा को समझते हुये सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी. नशा से सबसे अधिक क्षति महिलाओं को ही झेलना पड़ती थी. सामाजिक दुत्कारों के साथ उन्हें पारिवारिक क्लेश भी झेलना पड़ता था. नशे के कारण समाज की नई पीढ़ी बरबाद हो रही थी .वहीं कई घर पूरी तरह तबाह हो चुका था. इन परेशानियों को देखते हुये सरकार ने कठोर कदम उठाते हुये पूर्ण शराबबंदी लागू किया था. लोगों ने सरकार के इस निर्णय पर आज अपनी मुहर लगा दी.
शहर के अरवल मोड़ पर ही जिले के प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा, जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू ने मानव शृंखला में शामिल होकर लोगों की हौसला बढ़ाया. पदाधिकारियों द्वारा बत्तीस भवरीया मोड़ से अरवल मोड़ तक मुख्य सड़क पर पैदल मार्च करते हुए मानव शृंखला में हाथ से हाथ मिला खड़े लोगों की हौसला अफजाई की गयी तथा यह संकल्प दोहराया गया कि अब समाज में नशा का कोई स्थान नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement